व्हाट्सऐप में पर्सनल चैट लीक होने की टेंशन खत्म

भारत में हर वो शख्स व्हाट्सऐप यूजर है, जिसके पास एक स्मार्टफोन है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सऐप एक दमदार प्राइवेसी फीचर लेकर आया है। अगर आप इस प्राइवेसी फीचर को ऑन कर लेते हैं, तो आपको व्हाट्सऐप चैट्स लीक होने का कोई खतरा नहीं रहेगा। दरअसल व्हाट्सऐप के ताजा अपडेट में एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर को पेश किया गया है।
इस फीचर की मदद से आपकी बातचीत की प्राइवेसी मजबूत हो जाएगी। बता दें कि व्हाटऐप पहले ही यूजर की प्राइवेसी के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर देता है। अगर आप इस फीचर को शुरू कर देते हैं, तो कोई भी आपकी चैट्स को एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा।
No comments