Recent Posts

Breaking News

कपड़े खरीदने मॉल गई महिला, ट्रायल रूम में जाकर फर्श पर बिछाई जैकेट, करने लगी ऐसा काम, देखकर चौंके लोग`.

      

कपड़े खरीदने मॉल गई महिला, ट्रायल रूम में जाकर फर्श पर बिछाई जैकेट, करने लगी ऐसा काम, देखकर चौंके लोग!

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होने लगते हैं जो लोगों के बीच विवाद और बहस का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक मुस्लिम महिला के वीडियो को देखकर भी बहस छिड़ गई. बहस का कारण ये है कि महिला हिजाब बांधकर मॉल में कपड़े खरीदने गई. फिर एक जैकेट लेकर ट्रायल रूम (Woman offering namaz in mall trial room video) में घुस गई और फर्श पर जाकर जैकेट बिछा ली.

उसके बाद उसने जो काम किया, उसे देखकर लोग चौंक गए और सोशल मीडिया पर ये वीडियो झगड़े और बहस का मुद्दा बन गया. इंस्टाग्राम यूजर रुकिए केटेंसी कनाडा के कैलगरी में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो बता रही हैं कि अगर वो कभी ऐसे मॉल जाती हैं जहां पर पूजा करने के लिए अलग से कमरा नहीं होता है, तो वहां पर वो कैसे नमाज पढ़ती हैं. वीडियो में वो हिजाब पहनकर मॉल में गईं और फिर एक जैकेट लेकर ट्रायल रूम में घुस गईं.


मॉल में नमाज पढ़ने लगी महिला
वहां जाकर उन्होंने जैकेट को फर्श पर बिछाया और फिर नमाज पढ़ने लगीं. बहुत से लोगों ने सोचा कि वो मॉल की बिकने वाली जैकेट को लेकर नमाज पढ़ रही हैं, पर उनका कहना है कि वो उनकी अपनी जैकेट थी. उनके इस वीडियो को देखकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है और बहुत से लोग उनके सपोर्ट में हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे में महिला को घर पर ही नमाज पढ़नी चाहिए. वहीं एक यूजर ने कहा बिकने वाली जैकेट को खराब नहीं करना चाहिए. एक ने कहा कि प्रार्थना करने के बाद जैकेट खरीद लेना. वहीं कई लोगों ने केटेंसी की बात को दोहराते हुए कहा कि वो जैकेट उसकी अपनी है.

No comments