सनकी आशिक ने बीच सड़क लड़की पर चलाए ताबड़तोड़ चाकू, फिर काटा खुद का गला

सड़क पर सनकी आशिक के इस तमाशे को देखकर लोग हैरान रह गए. कथित तौर पर पीड़ित लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है. इतने सब के बाद लड़के ने अपना गला भी काट लिया.मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल किया तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पहले भी आए ऐसे मामले
बता दें कि कभी लव अफेयर में झगड़े तो कभी एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमी या प्रेमिका की ओर से भयानक हमलों की खबर आए दिन सामने आती रहती है.एक माह पहले ही आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने 22 साल की युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था और फिर उसके ऊपर बाथरूम साफ करने में इस्तेमाल होने वाला एसिड डाल दिया था.
उसने प्रेमिका के किसी और से सगाई कर लेने पर उससे ये खौफनाक बदला लिया. अंतिम बार मिलने पहुंचे युवक ने पहले युवती को चाकू से कई बार गोद दिया और उसके बाद लड़की पर एसिड फेंक कर मौके से फरार हो गया.लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments