Recent Posts

Breaking News

संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक से चिपकाकर तांत्रिक ने की रौंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत और फिर जो किया....

  

संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक से चिपकाकर तांत्रिक ने की रौंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत और फिर जो किया...


नेशनल डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में ढाई साल पहले हुए डबल मर्डर केस में आरोपी तांत्रिक को अदालत ने उम्रभर की सजा सुनाई है। सजा सुनाते हुए कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि इस तरह की जघन्य घटनाओं के बाद नरमी नहीं बरती जा सकती। 

2022 के नवंबर महीने में हुई इस घटना में तांत्रिक ने अवैध संबंधों के चलते एक युवक और युवती की बेरहमी से हत्या कर दी थी और दोनों शवों को जंगल में फेंक दिया था।

पुलिस ने की इस हत्याकांड की जांच

गोगुंदा थाना पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच की जिसके बाद तांत्रिक भालेश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि तांत्रिक के खिलाफ आरोप थे कि उसने युवक और युवती के बीच रिश्तों को लेकर ब्लैकमेल किया था और फिर दोनों को रास्ते से हटाने के लिए उनकी हत्या कर दी थी। अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराया और उसे उम्रभर की सजा सुनाई साथ ही चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

तांत्रिक फरार होने की कर रहा था कोशिश

वहीं राहुल के पिता ने पुलिस को तांत्रिक भालेश के बारे में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तांत्रिक फरार होने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि सोनू का उसके आश्रम में आना-जाना था और दोनों के बीच पांच साल पुराना संबंध था। इस दौरान राहुल भी तांत्रिक के पास आने-जाने लगा और सोनू से उसका संपर्क हुआ।

तांत्रिक ने राहुल को किया ब्लैकमेल

जब सोनू ने तांत्रिक से मिलना बंद कर दिया तो तांत्रिक भालेश ने राहुल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने राहुल से कहा कि अगर वह सोनू का साथ नहीं छोड़ेगा तो वह राहुल के परिवार को उनके अवैध संबंधों के बारे में बता देगा। इस दबाव में तांत्रिक ने दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उनकी हत्या कर दी।

इस बीच सोनू ने भी एक चाल चली। उसने उस तांत्रिक को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अगर उसने सोनू और राहुल के संबध के बारे में राहुल के परिवार को बताया तो वह खुद और तांत्रिक के संबध के बारे में सभी को बता देगी और उसे ऐसे केस में फंसा देगी कि उसका निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। इसी बात से तांत्रिक भालेश डर गया और उसने दोनों को ही रास्ते से हटाने की साजिश को रचना शुरू कर दिया।

तांत्रिक ने रची रौंगटे खड़े कर देने वाली साजिश

जिसके बाद तांत्रिक ने रौंगटे खड़े कर देने वाली साजिश रची। आपस में सुलह करने की बात को लेकर सोनू और राहुल को जंगल में बुलाया और वहां खुद भी पहुंचा। वहां पर दोनों को कहा कि वह उसके सामने ही संबध बनाए। दोनों इस बात को लेकर तैयार भी हो गए और उन्होंने संबध बनाए लेकिन इस बीच तांत्रिक ने अपने झोले से एक डिब्बा निकाला उसमें फेविक्विक भरी हुई थी। तांत्रिक ने दोनों के शरीर पर फेविक्विक डाल दी जिससे दोनों चिपक गए। उसके बाद दोनों के सिर और गर्दन पर एक साथ चाकू और पत्थर से वार कर दोनों की ही हत्या कर डाली।

वहीं पुलिस ने बताया कि तांत्रिक फरार होना चाह रहा था लेकिन समय रहते उसे काबू कर लिया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे अब उम्र कैद की सजा सुनाई है। पुलिस ने इस केस में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को अंजाम तक पहुंचाया और कोर्ट ने भी जल्द से जल्द फैसला दिया। साथ ही कोर्ट ने तांत्रिक को चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

No comments