पत्थर पर अंगूठा रगड़कर निकाला खून, उसी से भरी थी मांग.कौन है पुलिस अफसर महेंद्र राठी, जिस पर लगा रेप का आरोप?

पीड़िता अलवर के अरावली विहार की निवासी है.
जानकारी के मुताबिक,महेंद्र सिंह राठी को 2022 में राजस्थान के कुम्हेर में पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया. उस समय पीड़िता का अपने पति से झगड़ा चल रहा था. इसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर महेंद्र राठी से मुलाकात की. उसने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया .इसके बाद पुलिस अधिकारी ने महिला को बार-बार फोन करना शुरू कर दिया.
पत्थर पर अंगूठा रगड़कर निकाला खून
महिला का आरोप है कि एक बार उसकी कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान महेंद्र राठी कोर्ट से बाहर आ गए. उसने कहा कि जैसे ही मैं कोर्ट से बाहर निकली, उन्होंने कहा, “मैं तुम्हें बस स्टैंड पर छोड़ दूंगा.” मैंने उन पर भरोसा किया और कार में बैठ गई, लेकिन वह मुझे कहीं और ले जाने लगा. मैंने कहा कि यह सड़क बस स्टॉप तक नहीं जाती है् तब महेंद्र ने कहा कि हम मेरे घर जा रहे हैं. वहां पानी पीने के बाद मैं तुम्हें बस स्टैंड पर छोड़ दूंगा, लेकिन, उसने सरकारी क्वार्टर में मेरे साथ रेप किया. महिला ने बताया कि महेंद्र ने उससे कहा, “मुझे आप पसंद हो. अगर आपको मेरी बात पर यकीन न हो तो चलिए बरसाना के राधा रानी मंदिर चलते हैं. इसके बाद वह महिला को मंदिर ले गया. वहाँ उसने अपना अंगूठा पत्थर पर रगड़ना शुरू कर दिया और जब अंगूठे से खून निकल आया तब उससे उसकी मांग भर दी. ”
2024 में महेंद्र ने तोड़ दी शादी
महिला ने कहा कि घर जाकर उसने अपने भाई को इस घटना के बारे में बताया तो उसने कहा कि उसे इस रिश्ते पर विश्वास नहीं है.ऐसे में उसने ये बाद महेंद्र को बताई तो महेंद्र ने कहा था कि वह उससे शादी करेगा. महिला ने बताया कि इसके बाद वह महिला के घर आया और शादी का प्रस्ताव रखा. महिला ने कहा, महेंद्र ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. ऐसे में जब मैंने उससे कहा कि हमें ये सब काम शादी के बाद करना चाहिए तो उसने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और फिर 2024 में महेंद्र ने शादी तोड़ दी.
झूठे केस में फंसा कर भेज दिया जेल
महिला ने कहा कि ऐसे में हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे, मेरी बहन और मेरे भाई को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया. इसमें महेंद्र के मित्र सीआई पवन चौबे ने भी उनका साथ दिया. उसने कहा कि अब बड़ी मुश्किल से हमें जमानत मिली है और वो चाहती हूं कि महेंद्र को उसके किए की सजा मिले
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments