Recent Posts

Breaking News

मंदिर के लाउडस्पीकर की शिकायत करने पर महिला वकील की बेरहमी से पिटाई, पूरे शरीर पर गंभीर चोटें..

 

मंदिर के लाउडस्पीकर की शिकायत करने पर महिला वकील की बेरहमी से पिटाई, पूरे शरीर पर गंभीर चोटें


हाराष्ट्र के बीड जिले के अंबाजोगाई तहसील के सांगांव में एक महिला वकील ने गांव के सरपंच और उनके सहयोगियों पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है. वकील ने दावा किया कि सरपंच और उनके लोगों ने उन्हें लोहे की पाइप और डंडों से पीटा, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में वकील की पीठ पर चोट के बड़े-बड़े निशान दिखाई दे रहे हैं, जो इस हमले की क्रूरता को दर्शाते हैं. यही नहीं, महिला वकील ने ये भी आरोप लगाए कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाब्ले की रिपोर्ट के मुताबिक महिला वकील का नाम ज्ञानेश्वरी अंजन है. अंजन ने अपने गांव के सरपंच और उनके सहयोगियों पर बेरहमी से उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. ये हमला 16 मार्च को हुआ, जब ज्ञानेश्वरी ने गांव के एक मंदिर से आने वाले तेज शोर के बारे में पुलिस में शिकायत की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानेश्वरी ने बताया कि मंदिर में अत्यधिक तेज आवाज और अवैध रूप से बजाए जाने वाले लाउडस्पीकरों की वजह से उन्हें 'माइग्रेन' की शिकायत हो गई थी. वकील ने बताया,

"अत्यधिक शोर ने मुझे और मेरे परिवार को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके कारण मैंने लाउडस्पीकरों तथा आटा मिलों को बंद करने का अनुरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर रंजिश रखते हुए 16 मार्च, 2025 को गांव के कुछ व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट की."

ज्ञानेश्वरी ने आगे बताया,

"मेरे पिता के घर पर न होने का फायदा उठाते हुए आरोपी अवैध रूप से मेरे घर पर इकट्ठा हुए. मुझे धमकाया और चेतावनी दी कि अगर मैंने कभी लाउडस्पीकर या आटा मिलों के बारे में शिकायत दर्ज कराई, तो वो मुझे जान से मार देंगे."

ज्ञानेश्वरी ने ये भी बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया और सबूत मिटा दिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी अलग-अलग समय और जगहों पर उनका 'पीछा' करते हैं, जिससे उन्हें गंभीर मानसिक परेशानी हो रही है. ज्ञानेश्वरी ने जानकारी दी कि उनकी शिकायत के बावजूद, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इस मामले के सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

No comments