'हिंदू हिंदू क्यों चिल्ला रहे हो', पहलगाम हमले पर टीएमसी सांसद ने ऐसी प्रतिक्रिया, लोग बोले-खामोश

Shatrughan Sinha: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष टूरिस्ट्स को निशाना बनाए जाने से गुस्से और दुख की लहर फैल गई है।
बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक, हर जगह इस जघन्य घटना की निंदा की जा रही है।
इस घटना पर दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस हमले को 'प्रोपेगैंडा वॉर' बताया है। साथ ही, शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों से तनाव न फैलाने की अपील की हैं।
ये हिंदुओं-हिंदुओं क्यों कर रहे हैं?
शत्रुघ्न सिन्हा से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पलट कर पूछा, क्या घटना घट गई है? इसपर सवाल पूछने वाले ने कहा- वहां पर हिंदुओं के साथ जो है...इतना सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा भड़क उठे। उन्होंने कहा,'ये हिंदुओं, हिंदुओं क्यों कह रहे हैं? हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं।'
यह प्रोपगैंडा वॉर ज्यादा: शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, 'इस तरह की बातों को मीडिया जरूरत से ज्यादा बढ़ा रही है। यह एक प्रोपेगैंडा वॉर ज्यादा लग रहा है, जिसे सरकार या सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से भी बढ़ावा मिल रहा है।' उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसे गहराई से समझना चाहिए। हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए जिससे और तनाव फैले।
22 अप्रैल की है यह घटना
अभी देश को ज़ख्मों पर मरहम की ज़रूरत है, न कि घाव कुरेदने की। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का तूफान मच गया है। कुछ लोगों ने उनके बयान को साहसी बताया, तो कईयों ने उनकी आलोचना भी की। एक यूजर ने लिखा ये खुद पाकिस्तानी एजेंट है। वहीं एक और यूजर ने कहा- इनकी क्यों जल रही है?
28 लोगों की चली गई जान
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने टूरिस्टों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं। इस जघन्य घटना में करीब 28 निर्दोषों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानि लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इस दौरान आतंकियों ने टूरिस्टों का धर्म पूछकर उन्हें चुनचुन कर मारा था।
No comments