महिलाओं के शरीर से 'खास' अंग चुराता था डॉक्टर, रखता था कूड़े की पन्नी में, फिर बेच देता था किलो के भाव!

डॉक्टरों का दर्ज़ा किसी भी समाज में ईश्वर के बाद दूसरा माना जाता है. उसकी एक ही वजह है कि अगर ईश्वर ज़िंदगी देते हैं और डॉक्टरों के हाथ में ज़िंदगी बचाने का हुनर होता है. किसी भी तरह की शारीरिक समस्या हो, डॉक्टर के पास पहुंचते ही हम मान लेते हैं कि इसमें आराम मिल जाएगा.
हालांकि कई बार यही डॉक्टर शैतान भी बन जाते हैं.
डॉक्टरी का पेशा यूं तो बहुत ज़िम्मेदारी का काम होता है लेकिन कुछ लोग इसका भी गलत फायदा उठा लेते हैं. आज एक ऐसे ही डॉक्टर की कहानी, जो अपने मरीज़ों के विश्वास का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता था. ये कहानी सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे कि ऐसा भी होता है क्या?
महिलाओं के शरीर से चुराता था अंग
पड़ोसी देश चीन के Renhuai Jiudu मैटर्निटी हॉस्पिटल से बेहद अजीब मामला सामने आया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यहां सर्जन का काम करने वाला डॉक्टर महिलाओं के शरीर से अंग चुराता था. वो महिलाओं की डिलीवरी कराता था. इस दौरान वो बच्चों के जन्म के बाद महिलाओं के शरीर से निकलने वाले प्लेसेंटा को चुरा लेता था और इसे एक कूड़े वाली पन्नी में छिपाकर रख देता था. उसे सीसीटीवी में जब ऐसा करते हुए देखा गया तो स्टाफ के पैरों तले से ज़मीन सरक गई.
किलो के भाव बेचता था ब्लैक मार्केट में
प्लेसेंटा दरअसल वो अंग होता है, जो महिलाओं के शरीर में गर्भावस्था के दौरान बनता है. इसी के ज़रिये बच्चे को पोषण मिलता है और डिलीवरी के बाद इसे बाहर निकाल दिया जाता है. चूंकि पुरानी चाइनीज़ कहावतों में माना जाता था कि ये बहुत ही ज्यादा पोषक होता है और इसे खाने से थकान और कमज़ोरी दूर होती है, ऐसे में इसका इस्तेमाल चाइनीज़ मेडिसिन में होता था. साल 2005 से प्लेसेंटा बेचने पर चीन में रोक लग गई थी, ये सिर्फ उसी महिला को दिया जा सकता है, जो बच्चे को जन्म दे रही है. हालांकि ब्लैक मार्केट में आज भी इसे करीब 30 हज़ार रुपये किलो में बेचा जाता है और डॉक्टर भी कुछ ऐसा ही कर रहा था.
Post Comment
No comments