Recent Posts

Breaking News

दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, फिर शुरू हुआ खून का खेल!

 

जीजा पर चढ़ा साली के इश्क का बुखार,बोला- I Love You,फिर हुआ.

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक ऐसी घटना ने सबको हैरान कर दिया, जिसने दोस्ती, प्यार और विश्वास की परिभाषा को ही बदलकर रख दिया। एक 21 साल के युवक को अपने दोस्त की माँ से प्रेम करना इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई।

यह दिल दहलाने वाली वारदात सुंदरपुर बनटोलवा गाँव में हुई, जहाँ रविवार की रात एक प्रेम-प्रसंग ने खूनी मंजर ले लिया। आइए, इस कहानी को करीब से जानते हैं और समझते हैं कि आखिर यह सब हुआ कैसे।

प्यार की राह पर जानलेवा मोड़

सीतामढ़ी के भिट्ठा थाना क्षेत्र में बसे सुंदरपुर बनटोलवा गाँव में उस रात कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मृतक राजा कुमार, जो चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गाँव का रहने वाला था, अपने दोस्त की माँ से मिलने उनके घर पहुँचा। बताया जाता है कि राजा और इस महिला के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन उस रात जब वह चुपके से मिलने गया, तो उसे आपत्तिजनक हालत में देखकर घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्से में आकर परिजनों ने राजा पर हमला बोल दिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस क्रूर हमले में युवक की जान चली गई।

दोस्ती से शुरू हुई थी कहानी

राजा कुमार की उम्र महज 21 साल थी और वह रामाश्रय राय का बेटा था। उसका अपने दोस्त के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोस्त की माँ के साथ उसकी नजदीकियाँ बढ़ीं और बात प्रेम तक जा पहुँची। गाँव वालों के मुताबिक, यह रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चा में था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह इतना खतरनाक मोड़ ले लेगा। रविवार की रात जब राजा अपने प्रेम को निभाने की कोशिश में दोस्त के घर गया, तो उसे अंदाजा नहीं था कि यह उसकी आखिरी रात होगी। परिजनों ने उसे पकड़ लिया और फिर जो हुआ, वह किसी के लिए भी सोचना मुश्किल है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही भिट्ठा थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और उसके पति को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

No comments