Recent Posts

Breaking News

"हम उन्हें अगले साल खेलते नहीं देखेंगे...", आखिर वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी कौन सी कर दी खता, जिस पर भड़क गए वीरेंद्र सहवाग, दे दिया चौंकाने वाला बयान

 

"हम उन्हें अगले साल खेलते नहीं देखेंगे...", आखिर वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी कौन सी कर दी खता, जिस पर भड़क गए वीरेंद्र सहवाग, दे दिया चौंकाने वाला बयान

Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। बीती रात आरआर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 रनों से शिकस्त दी थी। टू्र्नामेंट में राजस्थान का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे हैं।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के खेल पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने वैभव के आउट होने को लेकर बात की और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए युवा खिलाड़ी के लिए तीखी बात कही है। सहवाग का रिएक्शन देखकर सभी हैरान रहे गए हैं।

Vaibhav Suryavanshi पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को लेकर क्रिकबज पर बात करते हुए भड़के नजर आए। उन्होंने खिलाड़ी को तकनीक से लेकर टारगेट सेट करने तक की बात कही है। उनका कहना है कि वैभव को विराट कोहली को देखकर सीखना चाहिए और करीब 20 साल का टारगेट सेट करके रखना चाहिए। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि

'सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट सेट करना चाहिए। विराट कोहली को देखिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था अब वे सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। उन्हें यही करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर वह इस आईपीएल से खुश है, ये सोचकर कि वह अब करोड़पति है, उसका डेब्यू शानदार रहा। उसने पहली गेंद पर छक्का मारा, तो शायद हम उसे अगले साल नहीं देख पाएंगे।'

Vaibhav Suryavanshi को दो मैचों में मिला है मौका

वैभव सूर्यवंशी का नाम मेगा ऑक्शन से ही चर्चा में है। बल्लेबाज 30 लाख की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में आया था। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल किया था। अब तक वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को दो मैचों में मौका मिला है। अपने डेब्यू मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने पहली गेंद में ही छक्का लगाकर अपनी आईपीएल पारी का आगाज किया था। उस मैच में उन्होंने 34 रनों की पारी खेली थी। वहीं, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वो सस्ते में आउट हो गए थे। उन्होंने 12 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने दो छक्के भी लगाए थे।

मुश्किल है RR का प्ले-ऑफ में पहुंचना

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 9 मैच टूर्नामेंट में खेल लिए हैं। जहां पर टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सिर्फ दो ही मैच में टीम को जीत हासिल हुई है। 4 अंक के साथ आरआर की टीम 8वें स्थान पर है। अब टीम को 5 मैच खेलने हैं। माना जा रहा है कि अब राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले-ऑफ से पहले ही बाहर हो जाएगी।

No comments