Recent Posts

Breaking News

गोरखपुर दोहरे हत्याकांड में आया नया मोड़, खेत में मिला मृतका का मोबाइल; पुलिस को इस बात का है शक

 

गोरखपुर दोहरे हत्याकांड में आया नया मोड़, खेत में मिला मृतका का मोबाइल; पुलिस को इस बात का है शक


मां-बेटी की हत्या किसने की इसकी जांच पुलिस ने तेज कर दी है। हत्या के बाद गायब हुआ पूनम का मोबाइल फोन जो गायब था शुक्रवार को खेत में आन मिला था। इस वाक्या के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि शिवपुर चकदहा गांव के आसपास ही दोहरे हत्याकांड का राज छिपा है।

चौरी चौरा पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम घटना से जुड़े हर पहलुओं की गहनता से छानबीन कर रही है।

शिवपुर चकदहा गांव की रहने वाली 40 वर्षीय पूनम और उसकी 10 वर्षीय बेटी अनुष्का की 29 मार्च की रात में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस अभी तक हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं खोज पाई है। इस बीच शुक्रवार को इस हत्याकांड से जुड़ा एक अहम सुराग तब मिला, जब गांव की कुछ महिलाओं को गेहूं के खेत में पूनम का मोबाइल मिला, जो चालू हालत में था।

पुलिस ने जब मोबाइल को खंगालना शुरू किया, तो कई नंबर और बातचीत सामने आई हैं, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि हत्या का राज गांव और उसके आस-पास ही छिपा है। हत्या के बाद मोबाइल को गांव के भीतर ही खेत में फेंकना, और उसका चालू रहना यह बताता है कि हत्यारे बहुत दूर नहीं गए।

वहीं पूनम की बड़ी बेटी खुशबू, जो इस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह है, उसके बैंक खाते में मुंबई से नियमित रूप से रुपये आता था। पुलिस की पूछताछ में खुशबू के भाई ने बताया कि वह बेंगलुरु से मां के खाते में रुपये भेजता था, लेकिन पुलिस को शक है कि कुछ ट्रांजेक्शन सीधे मुंबई से भी किए गए हैं। अब यह जांच की जा रही है कि मुंबई से रुपये कौन भेज रहा था और उसका पूनम या खुशबू से क्या संबंध है।

गांव में गमगीन परिजन। जागरण


सादी वर्दी में महिला पुलिस कर रही गांव में पूछताछ

पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। शिवपुर चकदहा गांव और उसके आस-पास के इलाकों में सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी घूम-घूमकर लोगों से जानकारी जुटा रही हैं। कुछ लोगों से अलग से बंद कमरे में भी पूछताछ की गई है। पुलिस को संदेह है कि गांव में ही कुछ लोग हैं, जो हत्याकांड के बारे में अहम जानकारी छिपा रहे हैं।

मोबाइल मिलने की जगह से पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट

पूनम का मोबाइल घर से करीब 100 मीटर दूर राधेश्याम गोंड के गेहूं के खेत में मिला। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद आरोपित उसी रास्ते से भागे होंगे, जो सुनसान इलाका है। इस दिशा में पूनम के घर का दरवाजा भी है। पुलिस ने मोबाइल मिलने के स्थान से लेकर पूनम के घर तक का घटनाक्रम दोबारा क्रिएट किया और इस प्रक्रिया में कुछ नए सुराग भी मिले हैं।

जेल में बंद आरोपित संजय से मिलने पहुंची बहन

इस हत्याकांड में नामजद आरोपित संजय पहले से ही जेल में है। शुक्रवार को उसकी बहन घनावती उससे मिलने पहुंची। घनावती का कहना है कि संजय पूनम की बेटी को अपनी बेटी की तरह मानता था और वह रोते हुए खुद को निर्दोष बता रहा था। उसका दावा है कि संजय ने पूनम के मकान के निर्माण में भी आर्थिक सहयोग दिया था।

दोहरे हत्याकांड की जांच व पर्दाफाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस को सही दिशा में कई सुराग मिले हैं और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। - अनुराग सिंह,सीओ चौरी चौरा

पुलिस ने संजय के घर की तलाशी ली, सबूत नहीं मिले

शुक्रवार की शाम पुलिस ने जेल में बंद संजय के घर की तलाशी ली, लेकिन इस तलाशी में हत्या से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिला। बावजूद इसके पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं संजय की संलिप्तता किसी अप्रत्यक्ष तरीके से तो नहीं है।

No comments