Recent Posts

Breaking News

ब्राह्मणों पर ऐसी टिप्पणी...खौल उठा खून, मंत्री के बेटे की फेसबुक से हुआ पोस्ट, बवाल का डर; पुलिस तैनात

 

ब्राह्मणों पर ऐसी टिप्पणी...खौल उठा खून, मंत्री के बेटे की फेसबुक से हुआ पोस्ट, बवाल का डर; पुलिस तैनात

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति के पुत्र चंद्रमोहन प्रजापति की फेसबुक आईडी से ब्राह्मण समाज के बारे में विवादित टिप्पणी करने से माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं।

विवाद बढ़ने पर मंत्री पुत्र को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि उनकी आईडी हैक कर वीडियो बनाकर टिप्पणी की गई है। हालांकि तनाव को देखते हुए मंत्री के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-7 स्थित आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मंत्री ने इसे षड्यंत्र बताया है।



राज्यमंत्री के बेटे की टिप्पणी से खड़ा हुआ विवाद
अभी सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान का मामला थमा नहीं हैं। अब राज्यमंत्री के बेटे की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया। राज्य मंत्री के परिवार के कुछ सदस्य अपने खंदौली स्थित गांव में रहते हैं, जबकि कुछ लोग आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-7 स्थित आवास में रहते हैं।

वायरल हुई पोस्ट
मंत्री के पुत्र चंद्रमोहन के नाम पर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें ब्राह्मण समाज की लड़की के बारे में टिप्पणी की गई है। इसके बाद से इस पोस्ट पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। दो दिन में यह वायरल होने लगी तो मंत्री के पुत्र ने सफाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि फिर भी किसी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। इस संबंध में राज्यमंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि यह हमारे परिवार के खिलाफ षड्यंत्र है।

जांच होनी चाहिए...
चाणक्य सेना के राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि समाज में विद्वेष पैदा करने की कोशिश की गई। इस तरह की बयानबाजी का समाज विरोध करता है। इस मामले की जांच होनी चाहिए कि आईडी हैक हुई थी या नहीं।

No comments