Recent Posts

Breaking News

सवाई माधोपुर में गेंहू की कटाई के वक्त थ्रेसर में गिरा किसान, टुकड़ों में निकला शरीर, एक रुमाल बना मौत की वजह

 

सवाई माधोपुर में गेंहू की कटाई के वक्त थ्रेसर में गिरा किसान, टुकड़ों में निकला शरीर, एक रुमाल बना मौत की वजह

राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह देखकर सभी लोग दंग रह गए। यह घटना जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बाढ़ बरियारा गांव की है, जहां फसल काटते समय थ्रेसर मशीन में गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई।

किसान गेहूँ की कटाई कर रहा था।
मृतक 45 वर्षीय किसान घनश्याम बाध बरियारा का निवासी है। मृतक अपने गांव में भरतलाल मीना के खेत में थ्रेसर से गेहूं की कटाई कर रहा था। इसी बीच अचानक उसके सिर पर बंधा रुमाल थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिससे घनश्याम अपना संतुलन खो बैठा और थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

थ्रेसर मशीन में फंसे क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला गया।
घटना की खबर मिलते ही बरियारा गांव में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मलारना डूंगर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा काफी मशक्कत के बाद थ्रेसर मशीन में फंसे मृतक के क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला गया। शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए मलारना चोड़ सीएचसी ले जाया गया।

उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।
हादसे के संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हादसे में 45 वर्षीय किसान घनश्याम वैष्णव की मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। कुछ समय पहले उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। वर्तमान में वह अपने परिवार में अकेले थे और कड़ी मेहनत करके अपना जीवन यापन करते थे।

No comments