Recent Posts

Breaking News

कौन हैं निधि तिवारी, जो बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी, क्या है बनारस से कनेक्शन..?

  

कौन हैं निधि तिवारी, जो बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी, क्या है बनारस से कनेक्शन?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) के लिए निधि तिवारी को चुना गया है. बता दें हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने कई अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किए हैं, उन्हीं में निधि तिवारी का नाम भी है.

आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है. निधि इससे पहले पीएमओ में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थी.

निधि तिवारी को पीएम मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाए जाने के पीछे की वजह उनके पूर्व के काम हैं. जिन भी कामों को निधि ने किया है उनकी खूब सराहना की गई है. यही कारण है कि उन्हें ये नई जिम्मेदारी दी गई है.

कौन हैं निधि तिवारी?

निधि तिवारी 2014 बैच इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी हैं, वह मूलत: वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं जो कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. UPSC क्रेक करने के पहले उन्होंने बतौर सिस्टेंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) भी काम किया है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में काम किया है.

आईएफएस निधि तिवारी को 6 जनवरी, 2023 को पीएमओ का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया था. पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सेक्रेटरी थीं. जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सपोर्ट करता है.

उन्होंने विशेष रूप से विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा मामलों के साथ-साथ राजस्थान राज्य जैसे क्षेत्रों के लिए काम किया है. 29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

क्या होगा निधि का नया काम?

पीएम मोदी के निजी सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद निधि तिवारी को उनके दैनिक कार्यों का समन्वय करना होगा. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और अलग-अलग सरकारी विभागों के बीच तालमेल से जुड़े अहम काम भी जिम्मेदारी भी उनको संभालना होगी. आसान भाषा में कहें तो पीएम मोदी की हर बैठक हर इवेंट और हर दौरे की जानकारी सबसे पहले निधि के पास ही होगी, उसे कैसे एग्जीक्यूट करना है ये काम भी निधि का ही होगा.

No comments