Recent Posts

Breaking News

मां की हत्या का लिया बदला, बोला- कलेजे में सुलग रही थी चिंगारी, हत्यारोपी को मार दी गोली

 

मां की हत्या का लिया बदला, बोला- कलेजे में सुलग रही थी चिंगारी, हत्यारोपी को मार दी गोली

मां की हत्या के तीन साल बाद बेटे मनीष (22) ने अपने तीन साथियों की मदद से हत्यारोपी राहुल (21) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि मनीष के अलावा जिन तीन लोगों को नामजद किया गया है, वे राहुल के दोस्त हैं।

गांव जड़ौदा निवासी राहुल बृहस्पतिवार देर रात गांव रविदास मंदिर के पास खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही मनीष अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और राहुल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। हत्या का पता चलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो सीओ नई मंडी रुपाली रॉय व थाना मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव मोर्चरी भेज दिया। मृतक के पिता शंभू ने मनीष व उसके तीन साथी रवि, विनीत व बेहडू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने आरोपी मनीष को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि 2021 में राहुल नाबालिग था, छेड़छाड़ का विरोध करने पर रेलवे ट्रैक के पास मनीष की मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए उसने राहुल की हत्या कर दी।

कई दिन से मनीष को सता रही थी अपनी हत्या की आशंका
राहुल की हत्या करने वाले मनीष को मां की हत्या के बाद अब अपनी भी हत्या की आशंका सता रही थी। पिछले कई दिन से राहुल उस पर आते-जाते कमेंट कर रहा था। मनीष परेशान हो चला था। इससे पहले राहुल उसकी हत्या करे, उसने ही राहुल की हत्या कर दी।

जड़ौदा गांव में रहने वाले राहुल व मनीष दोनों ही कोई काम नहीं करते थे। वर्ष 2021 में राहुल ने मनीष की मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय वह नाबालिग था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एक साल पहले ही वह जमानत पर घर आया था। इसके बाद भी वह कोई काम नहीं करता था। सूत्रों का कहना है कि मनीष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे राहुल से अपनी जान का खतरा दिखाई दे रहा था। थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी युवक से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।
नामजद तीन आरोपी हैं राहुल के दोस्त
थाना पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल में आया कि जिन तीन युवकों को नामजद कराया है, वह तीनों युवक राहुल के दोस्त हैं। इस घटना में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

No comments