Home
/
Mandi
/
पति की बेरहमी से हत्या..प्रेमी संग रची ऐसी खौफनाक साजिश, पुलिस भी न भांप सकी; जेठानी के इस शक से खुला राज
पति की बेरहमी से हत्या..प्रेमी संग रची ऐसी खौफनाक साजिश, पुलिस भी न भांप सकी; जेठानी के इस शक से खुला राज

मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के गांव सुन्नामई से लापता युवक की हत्या पत्नी ने एटा निवासी प्रेमी के साथ मिलकर की थी। हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए वारदात को हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर अंजाम दिया, मगर मोबाइल लोकेशन ने राज खोल दिया।
समीर कुमार (35) पुत्र शिवराम सिंह निवासी सुन्नामई, बिछवां, केरल में नौकरी करता था। परिजन के अनुसार, होली पर वह घर आया और वापस नहीं गया था। पत्नी मीरा और परिजन के बीच विवाद होने पर समीर ने बंशीगौहरा मोहल्ले में किराए पर मकान ले रखा था। यहां मीरा दो बच्चों के साथ रहती थी।
10 अप्रैल को समीर की भाभी राधा ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर कहा कि होली पर घर आया उसका देवर समीर 31 मार्च से लापता है। उसे शक है कि देवरानी मीरा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। आरोप लगाया कि देवरानी के अनैतिक संबंध एटा के बागवाला थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव निवासी रिंकू चौहान से हैं।
देवर के केरल में नौकरी करने के दौरान वह प्रेमी को मौसी का लड़का बताकर घर पर बुलाती है। जेठानी ने आरोप लगाया कि देवर के घर पर रहने के चलते मीरा अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी। 7 अप्रैल से मीरा अपने प्रेमी समेत गायब है। दोनों के मोबाइल भी बंद हैं।
एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने राधा के पति सुशील से तहरीर लेकर 11 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज की। मीरा, रिंकू चौहान और समीर के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए। तीनों की 31 मार्च की लोकेशन हाथरस के सिकंदराराऊ में एक साथ मिली।
सिकंदराराऊ पुलिस से संपर्क किया गया गया तो पता लगा कि एक अप्रैल को जीटी रोड पर हाईवे के किनारे एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना मान नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मृतक के कपड़े, फोटो आदि मंगवाए जिसकी समीर के परिजन ने शिनाख्त कर ली।
समीर की मां थाने में रोई
समीर की मां बृहस्पतिवार को अपने बेटे सुशील, बहू राधा के साथ शहर कोतवाली पहुंची। यहां वह बेटे के फोटो को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी। बहू को उसकी करतूत के लिए कोसने लगी। अन्य रिश्तेदार भी यहां आ गए।
हत्या का केस दर्ज
शहर कोतवाली पुलिस ने 11 अप्रैल को सुशील की तहरीर पर दर्ज की गई गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम करते हुए केस दर्ज कर लिया है। इसमें मृतक समीर की पत्नी मीरा और उसके प्रेमी रिंकू चौहान को आरोपी बनाया गया है।
मुंह और सिर पर थे चोट के निशान
शहर कोतवाली इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि सिकंदराराऊ पुलिस से जानकारी मिली है कि समीर का शव जब पुलिस ने बरामद किया था तो उसके मुंह, सिर पर चोट के निशान थे। शरीर पर अन्य चोटें इस प्रकार थीं कि वह सड़क हादसे की प्रतीत हो रही थीं। इंस्पेक्टर के अनुसार मीरा और रिंकू चौहान की गिरफ्तारी के बाद ही अब यह स्पष्ट होगा कि उन्होंने समीर की हत्या कैसे की। आशंका है कि पहले उसे पीटा गया, फिर किसी वाहन से टक्कर मारा गया हो।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस तथ्यात्मक विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।
पति की बेरहमी से हत्या..प्रेमी संग रची ऐसी खौफनाक साजिश, पुलिस भी न भांप सकी; जेठानी के इस शक से खुला राज
Reviewed by Himachal Fast News
on
April 24, 2025
Rating: 5
No comments