पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाएगा भारत. पुतिन के रूस से आ गया ये बड़ा संदेश

इसको देखते हुए अब रूस ने बड़ा कदम उठाया है. पुतिन ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है, जिससे यह साफ हो गया है कि दुनिया अब इस टकराव को बेहद गंभीरता से ले रही है.
गुरुवार को रूसी मीडिया ने यह अलर्ट जारी कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात किसी बड़े घटनाक्रम की ओर इशारा कर रहे हैं, हैरानी की बात यह रही कि पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद करने की जानकारी सार्वजनिक करने से पहले ही रूसी मीडिया ने यह बात रिपोर्ट कर दी थी. यह बताता है कि रूस के पास इस क्षेत्र की खुफिया गतिविधियों पर गहरी नजर है.
रूसी मीडिया की बात सच निकली
वहीं, शुक्रवार को रूस की सरकार ने इस अलर्ट को और भी स्पष्ट कर दिया. रूसी विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और अधिकारियों की ओर से आ रही युद्ध जैसी बयानबाजी को देखते हुए हम अपने नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे फिलहाल पाकिस्तान की यात्रा से बचें, जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते. यह संदेश न केवल रूस के नागरिकों के लिए चेतावनी है, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी एक बड़ा संकेत है कि वैश्विक समुदाय उसे अब अस्थिर और खतरनाक जोन मानने लगा है.
रूस के बाद अब कौन लेगा फैसला?
भारत के रुख को लेकर रूस की यह प्रतिक्रिया बताती है कि वह भारत की चिंताओं को समझ रहा है. इस चेतावनी का असर पाकिस्तान की वैश्विक छवि पर भी पड़ेगा. जब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक रूस अपने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से रोकता है, तो यह न केवल उसकी असुरक्षा को उजागर करता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर भारत की तरफ से की गई कार्रवाई को वैश्विक समर्थन मिल सकता है. अब यह देखना बाकी है कि क्या रूस के इस संदेश के बाद अन्य देश भी इसी राह पर चलेंगे या नहीं.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments