सुहागरात मनाते हुए कैसे हुई अयोध्या के प्रदीप-शिवानी की मौत? रहस्य बरकरार, अब पता चली चौंकाऊ बात...
Ayodhya News: सुहागरात वाली रात अयोध्या के प्रदीप और शिवानी के साथ आखिर क्या हुआ? ये रहस्य अभी भी बना हुआ है. शिवानी और प्रदीप की शादी 7 मार्च के दिन हुई थी. 8 मार्च की सुबह शिवानी दुल्हन बनकर ससुराल आई. 9 मार्च को रिसेप्शन था. 8 की रात को प्रदीप और शिवानी सुहागरात मनाने के लिए अपने कमरे में चले गए.
मगर 9 की सुबह परिवार में कोहराम मच गया और शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल सुहागरात मनाने कमरे में गए शिवानी और प्रदीप सुबह अपने कमरे में मृत मिले. शिवानी का शव बेड पर पड़ा हुआ था तो वहीं प्रदीप का शव फंदे से झूल रहा था. शादी के 24 घंटे के अंदर ही दोनों ही सुहागरात की रात मौत हो गई. अब सवाल है कि आखिर उस रात इन दोनों के साथ कमरे में हुआ क्या?
पुलिस को ये है शक
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक की जांच में ऐसा कोई सबूत हाथ नहीं लगा है, जिससे ये साबित हो सके कि कमरे में कोई तीसरा शख्स आया हो. माना जा रहा है कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी शिवानी की गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद फंदे से झूलकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
अभी पुलिस की जांच जारी है. अगर पुलिस की थ्योरी सही है तो अभी तक इस थ्योरी को सही साबित करने के लिए पुलिस के हाथ सबूत नहीं लगे हैं. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार हैं.
मोबाइल पर पुलिस की नजर
बता दें कि अब पुलिस की नजर मोबाइल पर है. प्रदीप के मोबाइल की जांच पुलिस कर रही है. प्रदीप के कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैटिंग को खंगाला जा रहा है. पुलिस का मानना है कि इससे कुछ सबूत मिल सकता है या मामले के खुलासे में मदद मिल सकती है.हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि प्रदीप और शिवानी की शादी किसी जोर जबरदस्ती से नहीं हुई थी. दोनों की शादी दोनों की रजामंदी से हुई थी. परिजन भी ये दावा कर रहे हैं. सवाल वही बना हुआ है कि सुहागरात की रात आखिर इन दोनों के साथ ऐसा क्या हुआ? जिसने पूरे परिवार में कोहराम मचाकर रख दिया. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. दुल्हन के परिजन भी बेहाल हैं.
No comments