लाठी-डंडे ले कर घुसे दलित परिवार में; महिलाओं को साबित अली और साबिर ने बेदम होने तक मारा.... सगीरूल निशा का भी एलान- जो देगा साथ उसे मिलेगी मौत...

इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार (13 मार्च 2025) की है।
यह घटना प्रतापगढ़ जिले के थानाक्षेत्र जेठवारा की है। यहाँ के गाँव कुटिलिया मे महजबीन बानो नाम की महिला ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कारवाई है। बानो के मुताबिक लगभग 4 साल पहले उसने अपने ही पड़ोस मे रहने वाले अनुसूचित जाति के धर्मेन्द्र सरोज से लंबे अफेयर के बाद प्रेम विवाह कर लिया था। अब वह 2 बच्चों की माँ बन चुकी है। तब महजबीन केअम्मी-अब्बू ने गाँव मे काफी हंगामा किया था। इस हंगामे से डर कर महजबीन अपने पति धर्मेन्द्र के साथ कहीं बाहर चली गई।
इस बीच महजबीन के परिजनों ने धर्मेन्द्र सरोज पर कई कानूनी कार्रवाइयाँ कर डालीं। धर्मेन्द्र पर दर्ज मुकदमे मे महजबीन के बयान दर्ज होने थे। इसी बयान के लिए धर्मेन्द्र के परिजनों ने कॉल कर के महजबीन को बुलवाया। 13 मार्च को महजबीन दोपहर लगभग 2:45 पर धर्मेन्द्र के घर पहुँची। यहाँ महजबीन के भाई साबित अली, साबिर और इनकी अम्मी सगीरूल निशा लाठी-डंडे ले कर पहले से तैयार खड़े थे।
जैसे ही महजबीन अपने गाँव मे पहुँची साबित, साबिर और सगीरूल निशा ने इन सभी पर हमला कर दिया। ये सभी पीडिता सहित उसके परिजनों को गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे। लाठी-डंडों के साथ ये धर्मेन्द्र के घर मे घुस गए। महजबीन को तब तक लाठियाँ मारी गईं जब तक वो बेहोश हो कर गिर नहीं पड़ी। इन्होंने धर्मेन्द्र के परिजनों को माँ की गालियाँ दीं और जातिसूचक शब्द बोले। सुदर्शन न्यूज के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे एक युवक महिला पर लाठियों से वार कर रहा था। महिला चीखते हुए रहम की भीख माँग रही थी। इस चीख का आरोपितों पर कोई असर नहीं पड़ा। फिलहाल पुलिस ने मामले मिली तहरीर पर केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। महिला के साथ सोशल मीडिया पर भी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग उठ रही है। फिलहाल इस मामले मे तमाम तथाकथित दलित हित चिंतक चुप हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments