पहलगाम आतंकी हमले पर CM उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'इस समय हम रुपये-पैसे...'

Omar Abdullah on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के बाद मीटिंग की. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 26 बेगुनाहों की हत्या की कड़ी निंदा की.
उन्होंने कहा, 'हम इस हमले के साथ न थे, न हैं और न आगे रहेंगे.' उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी इस हमले में शामिल हैं, उनकी सोच और उनके कृत्य से जम्मू-कश्मीर का कोई वास्ता नहीं है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमें अफसोस है कि इस तरह की घटना हुई. हमें एकजुट होकर इस हमले की निंदा करनी चाहिए और एक ही जबान में इसकी खिलाफत करनी चाहिए. जो 26 निर्दोष लोगों की जान गई है, उनके परिवारों के साथ हमारी पूरी हमदर्दी है."
हम बैठक में मिले सुझावों पर अमल करेंगे- CM
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में सरकार के सामने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे गए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. उमर ने भरोसा दिलाया कि सरकार इन सुझावों पर गंभीरता से अमल करेगी.
दूसरे राज्यों में कश्मीरियों की सुरक्षा पर बोले CM
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने सवाल उठाया कि कश्मीरी जो दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, उनमें डर का माहौल देखा जा रहा है. इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से खुद बात की है. गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों या अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
गृह मंत्रालय की ओर से जल्द ही एक एडवाइजरी जारी की जाएगी. इसके अलावा, खुद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत भी हुई है, जहां से इस तरह की चिंताजनक खबरें आ रही थीं, वहां ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. हमारे मंत्रीगण भी उन राज्यों का दौरा कर रहे हैं ताकि स्थानीय प्रशासन से मिलकर जरूरी कदम उठाए जा सकें."
हम इस समय रुपये या पैसे नहीं गिन रहे- CM
जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या इस घटना के बाद कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है, तो उमर अब्दुल्ला ने साफ किया कि इस वक्त उनका ध्यान आर्थिक नुकसान पर नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी हम रुपये या पैसे नहीं गिन रहे हैं. इस मीटिंग में भी किसी एक भी प्रतिभागी ने पर्यटन या आर्थिक नुकसान की चिंता व्यक्त नहीं की."
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'बिजनेस आता है और जाता है' हमारा असली मकसद इस समय उन 26 निर्दोष लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता और संवेदना व्यक्त करना है जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोया है."
No comments