Dream11 ने किसान के बेटे की रातों-रात बदली किस्मत, 500 में जीते 1 करोड़, सच हो गई मजाक में की शुरुआत ; जानिए गेम जीतने की Strategy

छह महीने से क्रिकेट की ऑनलाइन फैंटेसी लीग में टीम बनाकर यह युवक अपनी किस्मत आजमा रहा था। युवक को यह जीत एक सपने जैसी लग रही है। मजाक-मजाक में की थी गेम की शुरुआत मिली जानकारी के मुताबिक, मीरगंज गांव निवासी शहजाद उम्र 30 साल ने ड्रीम11 फैंटेसी लीग में अपनी टीम बनाकर हिस्सा लिया था। शहजाद पिछले 6 महीनों से 500 रुपये में अलग-अलग मैचों के लिए टीमें बनाकर गेम खेल रहा था।
इसकी शुरुआत तो मजाक-मजाक में की गई थी, लेकिन अब मजाक सच हो गया है। बीती रात जैसे ही शहजाद को ड्रीम 11 की तरफ से एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मोबाइल पर मिला, घर में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा परिवार खुशियां मनाने लगा। शहजाद का पूरा परिवार पेशे से किसान और दिहाड़ी मजदूर है।
उसके परिवार में मां, पत्नी, बच्चे और भाई है। ऐसे में यह इनाम उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। घर पर बधाई देने पहुंच रहे लोग गेम में एक करोड़ जीतने के बाद शहजाद ने कहा कि वह इस रकम से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे। साथ ही खेती के लिए नए साधनों की व्यवस्था करेंगे, जोकि उनकी प्राथमिकता होगी। गांव के लोग और शहजाद के तमाम मित्र उसके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments