Ghaziabad Lift Incident: लिफ्ट में सवार थे 6 बच्चे, अचानक हुई हलचल और 26वीं मंजिल से सीधे जमीन पर

लिफ्ट सीधे 26वीं मंजिल से जमीन पर गिर गई. सौभाग्य से इस घटना में सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बच्चे तो सुरक्षित है लेकिन उन्हें मानसिक रूप से काफी गहरा आघात पहुंचा है. बच्चों के परिवार और माता पिता भी सदमें में हैं. सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह पहली घटना नहीं है. पिछले 14 दिनों में यह तीसरी बार है जब लिफ्ट में गंभीर खराबी देखी गई है.
पहले भी हो चुकी है घटना
लगभग दो हफ्ते पहले 6-7 लोग दो मंजिलों के बीच फंस गए थे और उन्हें दरवाजा तोड़कर बीच से बाहर निकलना पड़ा था. सिर्फ तीन दिन पहले एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. हैरानकरने वाली बात यह है कि यह सोसाइटी सिर्फ 9 महीने पुरानी है, और यहां रहने वाले लोग अब बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं.
हिरासत में सुविधा इंचार्ज
सोसाइटी में रह रहे लोग अब बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी से तुरंत जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. घटना के तुरंत बाद सोसाइटी में रह रहे निवासियों ने स्थानीय PCR को बुलाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली और फीडबैक के आधार पर सुविधा इंचार्ज को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments