Recent Posts

Breaking News

Ghibli Style AI Image के 1 फोटो की कीमत जान चकरा जाएंगे आप, बर्बाद हो सकती है पूरी जिंदगी! फोटो बनाने से पहले जरूर जान लें ये बात

 

Ghibli Style AI Image के 1 फोटो की कीमत जान चकरा जाएंगे आप, बर्बाद हो सकती है पूरी जिंदगी! फोटो बनाने से पहले जरूर जान लें ये बात


Ghibli AI Image: का नया ट्रेंड हर तरफ छाया हुआ है। हर कोई अपनी घिबली तस्वीर बना कर अपलोड कर रहे हैं। इसके लिए लोग अपनी निजी तस्वीरें ChatGPT और Grok अपलोड कर रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये एक गलती आपके लिए बहुत महंगी साबित हो सकती है? ChatGPT को देखने के बाद एलन मस्क ने भी AI चैटबॉट Grok 3 में Ghibli स्टाइल की तस्वीरें बनाने का फीचर शामिल किया। लेकिन अब डिजिटल प्राइवेसी को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं कि OpenAI इस नए ट्रेंड की आड़ में हजारों निजी तस्वीरें इकट्ठा कर सकता है और उनका इस्तेमाल AI ट्रेनिंग के लिए कर सकता है।

OpenAI को सौंप रहे हैं अपना डेटा

एक तरफ जहां लोग इस नए ट्रेंड का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि लोग अनजाने में अपने चेहरे का ताजा डेटा OpenAI को सौंप रहे हैं, जिससे प्राइवेसी से जुड़ी गंभीर चिंताएं पैदा हो सकती हैं। कुल मिलाकर आपकी निजी तस्वीरों की सुरक्षा को बड़ा खतरा है।

निजी फोटो अपलोड करना खतरनाक

हिमाचल साइबर वॉरियर्स नाम से एक्स अकाउंट हैं और यह अकाउंट साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की टीम होने का दावा करता है। इस अकाउंट से एक पोस्ट भी किया गया है जिसमें इन प्लेटफॉर्म पर निजी फोटो अपलोड करने के खतरों के बारे में बताया गया है।फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा सकता हैफोटो का इस्तेमाल आपकी सहमति के बिना AI ट्रेनिंग के लिए किया जा सकता हैडेटा ब्रोकर लक्षित विज्ञापनों के लिए फोटो बेच सकते हैं

ओपनएआई ने डेटा को लेकर क्या कहा ?

ओपनएआई ने अभी तक घिबली-स्टाइल AI इमेज आर्ट वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के निजी डेटा की सुरक्षा पर कोई बयान जारी नहीं किया है। बेशक कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं, अब यह आपका फैसला है कि आप घिबली के नाम पर अपनी निजी फोटो AI प्लेटफॉर्म के साथ शेयर करते हैं या नहीं।

No comments