अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते है तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने यात्रियों के लिए ट्रेन का तत्काल और प्रीमियम टिकट बुकिंग करने का समय तय कर रखा है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे समाचार सामने आ रहे है कि आईआरसीटीसी ने तत्काल और प्रीमियम के तत्काल समय में बदलाव कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल होती ऐसी खबरों की सच्चाई खुद आईआरसीटीसी सामने लेकर आया है।
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट आ रहे हैं, जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की अलग-अलग टाइमिंग का जिक्र किया गया है। हालांकि, एसी और नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसका कोई प्रस्ताव है।
ट्रेन के सभी एसी क्लास ( फर्स्ट एसी , सेकंड एसी, थर्ड एसी, सीसी, ईसी) के लिए तत्काल बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है। जबकि स्लीपर क्लास (एसएल) के लिए बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी यात्री की ट्रेन की नई दिल्ली से सुबह 14 अप्रैल को रवाना होनी है तो उसकी तत्काल बुकिंग 13 अप्रैल को सुबह होगी।
अगर किसी यात्री को तत्काल में टिकट नहीं मिला है तो यात्री प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुक करवा सकते है। इसके लिए बुकिंग एसी क्लास के लिए यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है। हालांकि, यह सामान्य तत्काल से काफी महंगा होता है, क्योंकि इसमें डायनामिक फेयर सिस्टम लागू होता है।
भारतीय रेलवे के अनुसार, जो भी यात्री तत्काल टिकट बुक करेंगे, वह एक साथ अधिकतम 4 तत्काल टिकट ही बुक कर सकते हैं। इससे अधिक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें, यह फैसला कालाबाजारी को रोकने के लिए लिया गया है। यात्री यहां से कर सकते है तत्काल टिकट बुक तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं काउंटर बुकिंग की तुलना में ऑनलाइन टिकटों की संख्या अधिक होती है। इसी के साथ सभी यात्रियों को वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास के लिए तत्काल टिकटों की अवेलेबिलिटी चेक करने की सलाह दी जाती है। यात्रियों को टिकट बुकिंग करने के दौरान ट्रेन और क्लास का सिलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी देनी होती है। सभी यात्रियों का नाम, उम्र, लिंग और आईडी प्रूफ दर्ज करना होता है। सफर के दौरान यात्रियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है।
क्या बदल गया है ट्रेनों के तत्काल-प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का समय? IRCTC ने दिया ये टाइम टेबल
Reviewed by Himachal Fast News
on
April 12, 2025
Rating: 5
Post Comment
No comments