Recent Posts

Breaking News

चारों खाने चित्त! पहले JAAT सनी देओल से मात खाई, 24 साल बाद शाहरुख खान ने फिर की भिड़ने की गुस्ताखी

 

चारों खाने चित्त! पहले JAAT सनी देओल से मात खाई, 24 साल बाद शाहरुख खान ने फिर की भिड़ने की गुस्ताखी

दो भाई दोनों तबाही…ये बात साल 2023 के बाद से ‘देओल’ खानदान के दो सुपरस्टार सनी और बॉबी के लिए कही जा रही है. गिरकर कैसे उठा जाता है ये कोई सनी देओल और बॉबी देओल से सीखे.

कपूर्स और खान्स की हिंदी सिनेमा में मजबूत पकड़ के बीच एक बार फिर से देओल के नाम का भी परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है. सनी पाजी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर JAAT के जरिए अपने ढाई किलो के हाथ का दम दिखा रहे हैं. लेकिन 24 साल पहले शाहरुख खान ने सनी देओल की फिल्म के साथ भिड़ने की गुस्ताखी की थी, जिसका नतीजा कुछ ऐसा रहा कि किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी को टक्कर नहीं दे पाई.

सनी देओल का 80-90 के दशक में दौर हुआ करता था. अपनी देशभक्ति और एक्शन फिल्मों के जरिए वो दर्शकों के दिलों के राजा बने बैठे थे. सनी ने एक के बाद एक कई ऐसी फिल्में रिलीज की थीं, जिसमें वो पाकिस्तान के परख़्चे उड़ाते हुए नजर आते हैं. साल 1993 में सनी देओल ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डर’ में काम किया था. ‘डर’ के हीरो सनी थे और विलेन शाहरुख बने थे. पहले तो विलेन बने शाहरुख हीरो पर भारी पड़ते नजर आए, लेकिन अंत में सनी ने उन्हें तगड़ा सबक सिखाया. ‘डर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

24 साल पहले सनी देओल का दबदबा

‘डर’ के बाद सनी देओल और शाहरुख खान के बीच अनबन हो गई थीं. दोनों ने आज तक दोबारा किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. लेकिन इस फिल्म के बाद साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर दोनों सुपरस्टार्स की फिल्मों का आमना-सामना हुआ. उस दौर में सनी देओल की फिल्मों को चलाने के लिए उनका नाम ही काफी था और अगर उनकी फिल्में देशभक्ति पर बेस्ड हों फिर तो उन्हें कोई रोक सकता. 26 अक्टूबर 2001 को देओल परिवार के बड़े बेटे की फिल्म ‘इंडियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक थी. डीसीपी राजशेखर बनकर जब सनी बड़े पर्दे पर आए, तो उनकी देशभक्ति ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया.

सनी देओल से भिड़े शाहरुख खान!

सनी देओल से टकराए शाहरुख खान

कम ही लोग जानते हैं कि 26 अक्टूबर 2001 को सिर्फ सनी देओल की ‘इंडियन’ ही नहीं रिलीज हुई थी, बल्कि इस दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘अशोका’ भी बॉक्स ऑफिस की जंग में उतरी थी. शाहरुख और सनी की टक्कर काफी मजेदार थी. एक तो दोनों के बीच की अनबन की खबरों का बज था, वहीं दोनों की फिल्मों में से कौन किसी पर भारी पड़ेगी, ये जानने के लिए भी हर कोई बेकरार था. मगर अफसोस शाहरुख के इरादे धरे के धरे रह गए वो अपनी फिल्म ‘अशोका’ से ‘इंडियन’ को टक्कर नहीं दे पाए.

‘इंडियन’ से मात खा गई थी ‘अशोका’

‘इंडियन’ को बनाने के लिए मेकर्स ने जहां 15 करोड़ का खर्चा किया था, वहीं इस फिल्म ने 24 साल पहले अपने बजट से तीन गुना कमाई कर डाली थी. ‘इंडियन’ ने 42.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. दूसरी शाहरुख खान की ‘अशोका’ पर 12.5 करोड़ की लागत लगी थी. इस फिल्म ने भारत में जहां 11.54 करोड़ कमाए थे. वहीं दुनिया भर में 24.52 करोड़ का आंकड़ा छूआ था. ‘अशोका’ कमाई के मामले में सनी देओल की ‘इंडियन’ से मात खा गई थी.

No comments