अननैचुरल फिजिकल होते थे.. 'ये दिल आशिकाना' गर्ल Jividha Sharma का खुलासा, इसलिए चौपट हुआ करियर..?

Ye Dil Ashiqana Girl Jividha Sharma Video- ये दिल आशिकाना.. एक ऐसी फिल्म जिसमें ना तो कई बड़ा चेहरा था और ना ही भारी बजट, फिर भी साल 2002 में आई इस फिल्म ने बवाल काट दिया था। इसके गाने और सीन्स काफी पसंद किए गए थे।
फिल्म की हीरोइन जिविधा शर्मा के लुक्स के लोग दीवाने हो गए थे लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि ये हसीना एकदम से गायब हो गई। जिविधा आज 44 साल की हो चुकी हैं और उनके साथ क्या इसके दर्द आज छलक रहा है।
लल्लनटॉप से बात करते हुए जिविधा ने बताया कि क्या उनका करियर बाकियों की तरह रह पाया है। उन्होने कुछ खुलासे किए जो कि काफी हैरान करने वाले हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ये दिल आशिकाना के बाद उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट आए थे लेकिन कोई नहीं मिले।
अननैचुरल तरीके से फिजिकल होने की कोशिश
जिविधा शर्मा ने बताया कि,'' उनके पास लोग आते थे और प्रोजेक्ट्स लेकर आते थे। लेकिन कई ऐसे लो भी तो जिन्होने मेरे साथ अननैचुरल तरीके से फिजिकल होने की कोशिश की। जैसे आप किसी से बात कर रहे हो तो आकर हाथ टच कर लिया, इधर टच कर लिया बोला आप बहुत सुंदर हैं, मुझे आप पसंद हैं। तब मुझे समझ आ गया था कि कुछ तो गलत हो रहा है।
इस लाइन में नहीं जाना चाहिए और इसके बाद एक के बाद एक सारे प्रोजेक्ट्स हाथ से चले गए। प्रोजेक्ट्स मिलते थे लेकिन चले जाते थे क्योंकि मुझे उस चीज के लिए नो कहना था।'' उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनको इस फैसले के लिए बधाई दे रहे हैं।
क्या बोले लोग?
जिविधा शर्मा के इस खुलासे के बाद लोग उनको लेकर बातें कर रहे हैं। एक ने लिखा, ''आपने अपने आपको इस गंदगी से दूर रखा, आपको प्रणाम।'' एक ने लिखा, ''ये दिल आशिकाना कितना भी देखूं मुझे बोर नहीं लगता बचपन से देखता आ रहा हूं और आज भी देखता हूं बहुत ही अच्छी फिल्म है।'' एक ने लिखा, ''बेस्ट फिल्म है, मुझे पसंद है।'' एक ने लिखा, ''इज्जत बेच के पैसा नही कमाया जाता आप बाकी अभिनेत्रियों की तरह नही है।'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। आप देखिए ये वीडियो..
No comments