Recent Posts

Breaking News

Kangana Ranaut : अंदर कंगना की बैठक, बाहर युकां का हल्ला, काले झंडे दिखा लगाए गौ बैक के नारे

Kangana Ranaut :


कई महीनों के इंतजार के बाद शुक्रवार को मंडी की सांसद कंगना रणौत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक डीआरडीए हाल मंडी में की गई। एक तरफ जहां कंगना रणौत इस बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं, तो दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय परिसर गेट पर सांसद के खिलाफ धरना दे दिया। 

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर गेट तक पहुंच गए और कंगना के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कंगना गौ बैक के नारे लगाए। नारेबाजी को लेकर दिशा की बैठक में सदस्यगण विधायक भी भडक़ गए। 

इसके साथ ही सांसद कंगना रणौत ने भी इसे आपत्ति जताते हुए अधिकारियों के सामने कड़ी नाराजगी प्रकट की। बैठक में करसोग के विधायक ने इस नारेबाजी को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह सरकारी बैठक चल रही है और बाहर इस तरह का प्रदर्शन प्रशासन की विफलता को दिखाता है।

जिस पर कंगना रणौत ने भी प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर तंज कसा। हालांकि प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गेट के बाहर ही रोक दिया और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इसके बाद काफी देकर तक युकां कार्यकर्ता गेट के बाहर बैठकर ही नारेबाजी करते रहे। 

युकां कार्यकर्ताओं का कहना था कि कंगना जिस तरह से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाषा का प्रयोग कर रही हैं, उसे सहन नहीं किया जाएगा। युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मौके पर देखकर कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया और एएसपी हीरेमठ भी मौके पर पहुंच गए।

No comments