Recent Posts

Breaking News

Medical device park: हिमाचल सरकार अपने बजट से बनवाएगी मेडिकल डिवाइस पार्क

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर प्रदेश की संपदा लुटाने का आरोप

हिमाचल आकर मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर सवाल उठाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमला बोला है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सोलन जिला में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण हिमाचल सरकार अपने बजट से करवाएगी। 

शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क मामले में प्रदेश की संपदा को लुटाने का काम किया है। 1500 बीघा जमीन 12 लाख में दे दी गई। 

तीन रुपए यूनिट की दर से बिजली देने व 10 साल तक निशुल्क पानी देने का प्रावधान कर दिया, जोकि हिमाचल के हक में नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार सर्दियों में खुद छह व सात रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदती है, ऐसे में उद्योगपतियों को तीन रुपए प्रति यूनिट में बिजली देने का क्या औचित्य था।

इसके लिए सरकार पैसा कहां से लाती। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार प्रदेश की संपदा को लुटने नहीं देगी और पूर्व की सरकार में हुए ऐसे सभी करार खत्म करेगी, जोकि हिमाचल के हित में नहीं होंगे। शिमला आए भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टमटा के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून केंद्र सरकार का है। 

केंद्र के कानून को कोई रोक नहीं सकता। केंद्रीय मंत्री को शिमला आकर बयान देने से पहले तथ्यों का पता लगा लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे व फोरलेन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण का काम चल रहा है। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन कार्यों में तेजी लाई है। पूर्व जयराम सरकार के समय शिमला-मटौर, नालागढ -पिंजौर व पठानकोट से मंडी के फोरलेन परियोजना का 1800 करोड़ रुपया तीन साल तक कोषागार में पड़ा रहा, तब उन्होंने काम क्यों नहीं करवाया। 

केंद्रीय मंत्री चाहें, तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसके बारे में पूछ सकते हैं। जब भू-अधिग्रहण के काम हो रहे हैं, तो रुकावट कहां लग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का झूठ बोलने का स्वभाव है।

No comments