MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. सूर्या ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के इतिहास में सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25+ स्कोर बनाने का कमाल दर्ज है. इस सीजन आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68*, 40* का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है.
इसके अलावा सूर्या आईपीएल में सफल पीछा करते हुए 50+ की औसत और 160+ के औसत से 1000+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
आईपीएल (IPL) में सफल लक्ष्य का पीछा करने में सूर्या का योगदान: (Surya Kumar Yadav in successful IPL chases)
सूर्या 39 पारी
रन 1320
औसत 50.76
एसआर 166.56
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मौजूदा संस्करण में सूर्या ने 8 मैचों में 373 रन बनाकर धमाका कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल है. इस आईपीएल में सूर्या ने अबतक 38 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं.
अंबाती रायडू ने सूर्यकुमार यादव को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज .
अंबाती रायडू ने हॉट स्टार पर बात करते हुए कहा, "वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज हैं।. वह स्वीप शॉट को बखूबी खेल रहे हैं और बल्लेबाजी करते समय अपनी लय बनाए रखते हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए. उन्होंने न केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बल्कि अपने पूरे करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस समय अपने शिखर पर हैं.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments