Recent Posts

Breaking News

Numerology: पिछले जन्म के कर्मों का फल हैं ये बीमारियां! जन्म तिथि से जानें आप किस रोग से होंगे परेशान?

 

Numerology: पिछले जन्म के कर्मों का फल हैं ये बीमारियां! जन्म तिथि से जानें आप किस रोग से होंगे परेशान?


क्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों को सिरदर्द, खांसी, गले में खराश, मोटापा या हाई बीपी आदि की समस्या रहती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? व्यक्ति हर समय किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त क्यों रहता है? 

अगर नहीं, तो आपको बता दें कि पिछले जन्म के कर्मों के अनुसार व्यक्ति को वर्तमान में बीमारी के रूप में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंक शास्त्र की मदद से आज हम आपको जन्म तिथि के अनुसार उन बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो व्यक्ति को होने की संभावना ज्यादा होती है।

1, 10, 19, 28

किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख पर जन्मे व्यक्ति को हाई बीपी, पिगमेंटेशन और आंखों से जुड़ी समस्या होने की संभावना ज्यादा होती है।

2, 11, 20, 29

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उन्हें सर्दी, खांसी, पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं। इसके अलावा इन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर रहती है।

3, 12, 21, 30

किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख पर जन्मे व्यक्ति को धूल से एलर्जी होती है। इसके अलावा इन लोगों को यूरिन इन्फेक्शन और फेफड़ों की समस्याएं भी होती हैं।

4, 13, 22, 31

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख पर हुआ है, उन्हें सर्दी, सांस लेने में परेशानी, गले में संक्रमण, सिरदर्द, माइग्रेन और बाल झड़ने की समस्या ज्यादा होती है।

5, 14, 23

किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख पर जन्मे व्यक्ति को गैस्ट्रिक समस्याएं, अनिद्रा और पैरों-हाथों में कमजोरी की शिकायत ज्यादा रहती है।

6, 15, 24

यदि आपका जन्म 6, 15 या 24 तारीख पर हुआ है, तो आपको मासिक धर्म की समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा आप त्वचा संबंधी रोगों से भी परेशान रहेंगे।

7, 16, 25

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख पर हुआ है, उन्हें एंग्जायटी और पैरों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं।

8, 17, 26

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 8, 17 या 26 तारीख पर हुआ है, उन्हें गठिया, जोड़ों या मांसपेशियों की समस्या और सिरदर्द ज्यादा रहता है।

9, 18, 27

यदि आपका जन्म 9, 18, 27 तारीख पर हुआ है, तो आपके साथ दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा इन लोगों को ब्लड क्लॉटिंग की समस्या भी हो सकती है।

No comments