Recent Posts

Breaking News

Pahalgam Attack: मोदी सरकार के फैसले के बाद अपने देश लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक, बोले- 'खून किसी का...'

 

Pahalgam Attack: मोदी सरकार के फैसले के बाद अपने देश लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक, बोले- 'खून किसी का...'


Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए. सबसे अहम फैसला है अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करना. 

इसके साथ ही SVES वीजा पर भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया.

पाकिस्तानी नागरिकों की हो रही वापसी

मोदी सरकार के फैसले के बाद अमृतसर के अटारी बॉर्डर (Attari-Wagah Border) पर कई पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी देखी गई. इन्हीं में से एक मोहम्मद जमील से जब न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मैं इस हमले के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन खून किसी का भी बहे, वो गलत है. चाहे मेरा हो या किसी और का. सबके सीने में दिल एक जैसा ही धड़कता है." इतना कहकर उन्होंने अपना पासपोर्ट दिखाया और बोले कि अब हमें देर हो रही है और तेजी से रवाना हो गए.

वहीं एक अन्य पाकिस्तानी पर्यटक ने कहा कि हमें किसी बात की जानकारी नहीं थी, हम तो भारत घूमने आए थे और हमारी वापसी की तारीख 22 अप्रैल थी. लेकिन अब उन्हें इस हमले के बाद अब लौटने की इजाजत मिली है.

भारत सरकार के प्रमुख फैसले

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए कुछ सख्त कदम उठाए हैं.
1. अटारी चेकपोस्ट को तुरंत बंद किया गया है. अब इस रास्ते से भारत में दाखिल होने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई 2025 से पहले उसी रास्ते से वापसी करनी होगी.
2. SVES Visa पर भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना अनिवार्य किया गया है. इस आदेश की समयसीमा की गिनती हमले के बाद से ही शुरू हो चुकी है.
3. SAARC Visa के तहत भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अतीत में दिए गए अन्य सभी visa रद्द किए जा रहे हैं.
4. भारत में मौजूद पाकिस्तानी थल, वायु और नौसेना सलाहकारों को तत्काल भारत छोड़ने को कहा गया है, वहीं भारत के रक्षा सलाहकारों को भी पाकिस्तान से वापस बुला लिया गया है.
5. 'इंडस वॉटर ट्रीटी 1960' को भी भारत ने फिलहाल रोक दिया है, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाता.

No comments