PAK को घिरता देख मैदान में उतरा चीन, भारत से मुकाबले के लिए दिया ये हथियार

इन मिसाइलों को अधिकतम रेंज 200 किलोमीटर बताई गई है. जो कि पहले के PL-12 की तुलना में काफी अधिक है, जो JF-17 के साथ 100 किलोमीटर की मारक क्षमता रखती थी.
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की वायुसेना ने PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल (VLRAAM) को JF-17 थंडर ब्लॉक-3 के साथ एकीकृत किया है. विंग टिप्स पर PL-10E WVRM HOBS सक्षम मिसाइल भी देखी जा सकती है. साथ ही तनाव के बीच पाक विदेश मंत्री और चीन डिप्लोमेट्स ने मुलाकात भी की है और विदेश मंत्री ने चीन का धन्यवाद भी किया है.
चीन के राजदूत से पाक उप प्रधानमंत्री मुलाकात
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से जानकारी दी कि चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने आज उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की. पाकिस्तान और चीन के बीच हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने उभरते क्षेत्रीय हालात पर विचारों का आदान-प्रदान किया और निकट संचार और समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई.
भारत के खिलाफ चीन की जरूरत
भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लिए चीन बेहद जरूरी खिलाड़ी साबित हो सकता है. हथियार देने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह पाकिस्तान का पक्ष ले सकता है, क्योंकि चीन के पास संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर है. इसलिए इसकी पाकिस्तान से करीबी भारत के लिए चिंता बढ़ा सकती है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments