'हिंदू हो तो गांव छोड़ दे': दलित महिला को पड़ोसी नन्हें खान का तालिबानी फरमान... PDA के कथित पैरोकार चुप..

पीड़िता ने सोमवार (21 अप्रैल 2025) को FIR दर्ज कराई है। महिला पिछले कई महीनों से खौफ में जी रही है, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है।
मामला सीबीगंज के लटूरी अटा कायस्थान गांव का है, जहां की दलित महिला का कहना है कि वह 2019 से गांव में अकेली रह रही है। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मकान बनाए, माहौल में ज़हर घुल गया।
खासतौर पर 'नन्हें' नाम का युवक लगातार उसे परेशान करता है। कभी पत्थर फेंकना, तो कभी चिल्लाकर कहना- "मुसलमानों के बीच हिंदू बनकर क्यों रह रही है? भाग जा यहां से!"
घर में घुसने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि एक दिन नन्हें अपने दो-तीन साथियों को लेकर उसके घर पहुंचा और गेट तोड़ने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो उसे जातिगत गालियां दी गईं और कहा गया-"ज्यादा बोली तो लाश भी नहीं मिलेगी!" इस पूरी घटना का वीडियो सबूत के तौर पर महिला के पास है। उसने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, थाना भी गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा पसरा है।
"मकान बेच दे वरना जान ले लेंगे!"
इतना ही नहीं, आरोपी ने दोबारा महिला को घर के बाहर रोककर खुलेआम धमकाया-"मकान हमें बेच दे, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे और कब्जा कर लेंगे। तू अकेली है, तुझे खत्म करने में वक्त नहीं लगेगा!" अब महिला का जीना मुश्किल हो चुका है। हर पल उसे किसी बड़ी अनहोनी का डर सता रहा है। आखिरकार, पीड़िता ने हारकर सीबीगंज थाने में आरोपी नन्हें समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments