Prasanna Sankar Wife: 'मेरे लिए सेक्स सबसे जरूरी है.चाहे तुम्हें कितना भी दर्द हो' नामी शख्स की पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बाथरूम में भी लगा रखा है कैमरा.

नई दिल्ली: Prasanna Sankar Wife पति-पत्नी के बीच तलाक के मामलों में बीते कुछ दिनों से तेजी से इजाफा हुआ है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही नहीं कि छोटे परिवार के लोगों में तलाक और मतभेद के मामले बढ़ रहे हैं बल्कि बड़े और नामी परिवारों से भी ऐसे मामले सामने आते हैं।
इन सब के बीच ग्लोबल टेक इंडस्ट्री के दिग्गज Rippling के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर के रिश्तों में दरार पड़ने की खबर सामने आ रही है। प्रसन्ना शंकर की पत्नी ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
Prasanna Sankar Wife प्रसन्ना शंकर की पत्नी दिव्या शशिधर की मानें तो शादी के कुछ समय बाद ही प्रसन्ना उन पर गर्भवती के दौरान भी शारिरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। ” प्रसन्ना कहते थे कि मेरे लिए सेक्स सबसे जरूरी है। चाहे तुम्हें कितना भी दर्द हो, मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता। अगर नहीं मानी तो मैं बाहर जाकर अपनी जरूरत पूरी करूंगा।” वो अपने फोन पर गंदी तस्वीरें दिखाकर ये धमकी देते थे।
ल ही में एक नामी संस्था को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने दावा किया कि प्रसन्ना ने कई बार दूसरे महिलाओं के साथ संबंध बनाए। उन्होंने ‘ओपन मैरिज’ की पेशकश की और जब दिव्या ने मना किया तो रिश्ते में दूरी बढ़ती गई। आरोप है कि प्रसन्ना ने वेश्याओं के साथ भी संबंध रखे। प्रसन्ना ने फिलहाल इन आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि पत्नी इन रिश्तों के बारे में जानती थीं और दोनों के बीच इस पर सहमति थी।
दिव्या ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने उनकी जासूसी की, उन्हें बिना इजाज़त रिकॉर्ड किया, यहां तक कि बाथरूम में भी कैमरे लगाए। साथ ही दावा किया कि वे अपने बेटे और पत्नी को अलग-अलग देशों में इसलिए ले जाते रहे ताकि टैक्स से अपनी संपत्ति को बचा सकें। कोर्ट में दिए एक बयान में उन्होंने बताया कि प्रसन्ना उन्हें ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए मजबूर करते थे ताकि वह शारीरिक संबंध बना सकें और मना करने पर धमकी देते थे कि बाहर किसी और से संबंध बना लेंगे।
इस विवाद में प्रसन्ना ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तरफ से सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि उनकी शादी सेक्सलेस हो चुकी थी और इसी को लेकर उन्होंने 'ओपन मैरिज' की बात की थी। उन्होंने दिव्या पर एक अन्य पुरुष, अनूप, से अफेयर का आरोप लगाया और उसकी चैट और होटल बुकिंग्स के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। वहीं दिव्या ने आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने कई बार सेक्स वर्कर्स से संपर्क किया था और 2019 में ईमेल के जरिए इसका जिक्र भी किया था।
इस समय यह जोड़ा अपने 9 साल के बेटे की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। मामला गंभीर होता जा रहा है और दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट में कई दस्तावेज और आरोप पेश किए जा चुके हैं। बता दें कि Rippling अमेरिका की टॉप सॉफ्टवेयर कंपनियों में गिनी जाती है और इसके को-फाउंडर का इस तरह विवादों में आना सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है। दिव्या ने तलाक के साथ-साथ कोर्ट में विस्तृत दस्तावेज भी पेश किए हैं, जिससे मामला और गरमा गया है।
No comments