Recent Posts

Breaking News

Ram Navami 2025: मां पाटेश्वरी मंदिर पहुंचे सीएम योगी?, मां दुर्गा के दर्शन किए-पूजा-अर्चना की, देखें वीडियो

 

Ram Navami 2025: मां पाटेश्वरी मंदिर पहुंचे सीएम योगी?, मां दुर्गा के दर्शन किए-पूजा-अर्चना की, देखें वीडियो


Ram Navami 2025:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वासंतिक नवरात्र की महाअष्टमी के अवसर पर माता पाटेश्वरी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। 

इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं के बीच अपनी सादगी और भक्ति का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने माता पाटेश्वरी शक्तिपीठ में विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के दर्शन किये तथा पूजा-अर्चना की। नवरात्र के पावन अवसर पर उनकी यह उपस्थिति मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

पूजन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर प्रांगण में स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों के साथ भी मुख्यमंत्री ने आत्मीयता दिखाई। उन्होंने बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही।

No comments