Rishabh Pant ने इंग्लिश की बातें देसी Digvesh Rathi को कैसे समझाई? हंसी नहीं रुकने की गारंटी! देखें मस्तमौला Video

एलएसजी के 204 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम सूर्यकुमार यादव (67) और नमन धीर (46) की शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बना सकी। मैच में पंत का बल्ला फ्लॉप रहा, लेकिन उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ ऐसा किया,जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा है।
Digvesh Rathi के लिए Rishabh Pant बने ट्रांसलेटर
दरअसल, मुंबई को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल जीत लेने वाला काम किया। पंत युवा दिग्वेश राठी के लिए ट्रांसलेटर बने। दिग्वेश को हिंदी समझ और बोलनी नहीं आती, इसलिए पंत ने अंग्रेजी में सवाल सुनकर उसे हिंदी में ट्रांसलेट किया और फिर दिग्वेश का हिंदी में जवाब सुनकर कमेंटेटर को इंग्लिश में बताया।
इस दौरान दिग्वेश ने ये खुलासा किया कि केकेआर के सुनील नरेन से उन्हें प्रेरणा मिलती है। बता दें कि मुंबई के खिलाफ दिग्वेश ने लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मिस्ट्री स्पिनर ने नमन धीर का विकेट लिया और इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवर में 21 रन लुटाए।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं इस परफॉर्मेंसे से और उन्होंने ये भी कहा कि वह ऐसा गेंदबाज है जिन्हें बल्लेबाजों को अटैक करना पसंद हैं। दिग्वेश ने आगे कहा कि मैं अपना परफॉर्म को इंजॉय कर रहा हूं। मैं जब भी गेंदबाजी करता हूं तो विकेट लेना पसंद करता हूं।
दिग्वेश ने अपने आदर्श सुनील नरेन को लेकर कहा,
"जब से मैंने सुनील नारायण को गेंदबाजी करते हुए देखा है, मैंने अपनी गेंदबाजी का आनंद लेना शुरू कर दिया है। मैं मानसिकता के मामले में सुनील नारायण की तरह अधिक आक्रामक बनना चाहता हूं। वह दबाव की स्थिति में बहुत शांत रहते हैं और मैं उस पर काम करना चाहता हूं और उनके जैसा बनना चाहता हूं।"
Rishabh Pant ने भी दिग्वेश की तारीफ की
पंत ने दिग्वेश के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ये दावा किया कि वह इस सीजन में एलएसजी के लिए सबसे शानदार गेंदबाज है। पंत ने कहा कि दिग्वेश हमारे प्रमुख गेंदबाज हैं, जिस तरह से वह मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखते हैं, वह देखने लायक है। युवा खिलाड़ी को बड़े मंच पर आकर प्रदर्शन करते देखना वाकई अच्छा है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments