RR vs LSG: 'ये तो बच्चा है जी...', आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी, तूफानी पारी से जीता फैंस का दिल

वैभव ने तूफानी पारी खेलते हुए फैंस का दिल जीत ले गए। हालांकि, जब वह आउट हुए तो वह रोते हुए दिखाई दिए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने मिलकर 8.4 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। वैभव सूर्यवंशी अच्छे शॉट खेल रहे थे। तभी ऋषभ पंत ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मार्करम को गेंद थमाई।
मार्करम का बने शिकार
मार्करम ने फुलर लेंथ की लेग साइड गेंद की। वैभव बीट हुए और पंत ने विकेट के पीछे से कोई गलती नहीं की और स्टंप कर दिया। इसके साथ ही वैभव की 20 गेंद पर 34 रन की पारी समाप्त हुई। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 3 सिक्स लगाए। जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो वह रो रहे थे।
आउट होने के बाद रोने लगे वैभव
उनके चेहरे के हाव-भाव से लग रहा था वह और बड़ी पारी खेलना चाह रहे थे। वैभव अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाह रहे थे। हालांकि, अपनी इस पारी की बदौलत वैभव ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ दी है। अब उनकी चर्चा हर जगह है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments