SRH vs GT: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा फिर से फेल, गुस्से में आगबबूला हुईं काव्या मारन, वायरल हुआ रिएक्शन

होमग्राउंड पर ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन बुरी तरह फेल हो गए. बल्लेबाजों के लगातार खराब बैटिंग को देखकर इस मैच के दौरान आखिरकार टीम की मालकिन काव्या मारन का गुस्सा फूट पड़ा.
ट्रैविस हेड का नहीं चला बल्ला
गुजरात ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4-17) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. इसके जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच को जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड ने सिराज के पहले ओवर में लगातार दो चौके लगाए, लेकिन तेज गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. हेड ने इस आईपीएल में क्रमश: 67, 47, 22, 4 और 8 रन का स्कोर बनाया है.
IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर फूटा दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा, पंजाब किंग्स की हार के बाद जमकर लताड़ा
अभिषेक और ईशान भी फेल
हेड के बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए. अभिषेक ने 16 गेंद पर 18 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन में क्रमश: 24, 6, 1, 2 और 18 रन का स्कोर बनाया है. ईशान किशन भी इस मैच में फेल हो गए. पहले मैच में शतक लगाने के बाद वह कुछ खास नहीं कर सके हैं. ईशान ने इस सीजन में क्रमश: 106*, 0, 2, 2 और 17 का स्कोर बनाया है.
काव्या मारन का रिएक्शन वायरल
सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन को इस मैच के दौरान काफी गुस्से में देखा गया. अभिषेक के आउट होने से निराश दिखीं और उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. काव्या गुस्से ने गुस्से में हाथ ऊपर किया, लेकिन कैमरे को देखकर अपनी भावनाओं को काबू में कर लिया. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पहले मैच को छोड़कर अब तक उन्हें जश्न मनाने का मौका नहीं दिया है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments