Recent Posts

Breaking News

TMC सांसदों का वॉट्सऐप झगड़ा उन्हीं में से किसी ने लीक कर दिया, BJP स्क्रीनशॉट पर खेल गई

 

TMC सांसदों का वॉट्सऐप झगड़ा उन्हीं में से किसी ने लीक कर दिया, BJP स्क्रीनशॉट पर खेल गई


मता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. TMC पार्टी के दो बड़े नेताओं की लड़ाई अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है. यह विवाद चार अप्रैल को सांसद चुनाव आयोग के दफ्तर में शुरू हुआ, जहां दोनों नेता एक ज्ञापन देने पहुंचे थे.

इस दौरान उनकी आपसी बहस इतनी बढ़ गई कि बात वॉट्सऐप ग्रुप तक जा पहुंची. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस झगड़े के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसके बाद यह मामला और सुर्खियों में आ गया.

यह लड़ाई TMC के दो बड़े सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद के बीच हुई. अमित मालवीय ने ट्वीट पर जिस वॉट्सऐप ग्रुप के स्क्रीनशॉट डाले हैं, उसका नाम 'AITC MP 2024' है, यानी यह तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का ग्रुप है. स्क्रीनशॉट नंबर 1 में सांसद कल्याण बनर्जी ने लिखा है, "मैं कोलकाता पहुंच गया हूं. आप अपने BSF और दिल्ली पुलिस को मुझे गिरफ्तार करने के लिए भेजो. आपका गृह मंत्रालय और इंटरनेशनल ग्रेट लेडी के साथ अच्छा कनेक्शन है. आज मैं उस जेंटलमैन को भी मुबारकबाद देता हूं, जिसने इंटरनेशनल ग्रेट लेडी की खूबसूरत एक्टिविटीज का खुलासा किया. उस दिन उसका एक भी बॉयफ्रेंड उसके पीछे नहीं खड़ा था. आज बेशक 30 साल का मशहूर खिलाड़ी मुझे गिरफ्तार करवाने के लिए उसके पीछे खड़ा था."

वॉट्सऐप ग्रुप पर इसका जवाब दुर्गापुर से TMC के सांसद कीर्ति आज़ाद देते हैं. स्क्रीनशॉट नंबर 2 में कीर्ति आज़ाद का जवाब है. इसमें उन्होंने लिखा, "आराम से कल्याण. आप बच्चे की तरह बर्ताव मत करो. दीदी ने आप पर बहुत भरोसा जताया है और सबको साथ लेकर चलने की ज़िम्मेदारी दी है, इसलिए रिलैक्स करो और आराम से सो जाओ. आपके साथ मेरा कोई पंगा नहीं है, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप राजनीति में सबको साथ लेकर चलो. समझदार इंसान की तरह बात करो, बचकानी हरकतें मत करो. ठंडे दिमाग से सोचो. गुड नाइट."

  AITC MP 2024

बात यहीं खत्म नहीं होती. कल्याण बनर्जी, कीर्ति को जवाब देते हैं. नंबर 3 के स्क्रीनशॉट में कल्याण का जवाब है. वो लिखते हैं, "कीर्ति, मुझे सलाह मत दो. इंटर्नल पॉलिटिक्स की वजह से ही तुम्हें बीजेपी से बाहर किया गया था. तुम उम्र में मुझसे सीनियर नहीं हो. तुम कल पार्टी को बेच देना चाहते थे, तुम अब भी इंटर्नल पॉलिटिक्स के कैप्टन हो. तुम्हारी लोकप्रियता इतनी है कि तुम क्रिकेट में चुनाव हार गए. मुझे अपनी ताकत दिखाओ और अपने दोस्त के लिए मुझे गिरफ्तार कराओ. चिंता मत करो, मैं दुर्गापुर आऊंगा और तुम्हारी पोल खोल दूंगा. मैंने 2011 से ज़िम्मेदारियों से छुट्टी ले ली है. तुम एक प्लान के तहत तब पार्टी में आए जब पार्टी सत्ता में थी."

चैट से साफ है कि TMC के दो सांसद एक-दूसरे पर पर्सनल कॉमेंट कर लड़ रहे हैं. और एक महिला सांसद का ज़िक्र भी है.

चैट के बाद बात वीडियो की. वीडियो भी अमित मालवीय ने ट्वीट किया. इसमें दिख रहा है कि कल्याण बनर्जी बेहद नाराज़ हैं. कोई उनसे कहता है कि यहां मीडिया है लेकिन वो रुकते नहीं. एक दूसरे वीडियो में 'महुआ' का नाम भी सुनाई देता है.

तीसरे वीडियो के हिस्से में कल्याण बनर्जी कुछ ऐसा कह रहे हैं जिससे लगता है कि वो कीर्ति आज़ाद के लिए बोल रहे हों. वो कहते हैं, "हम बीजेपी छोड़कर नहीं आए हैं." चौथे और आखिरी वीडियो में एक महिला की आवाज़ है, कल्याण बनर्जी उससे कहते हैं, "अगर तुम शुरू करोगी तो खत्म मैं करूंगा."

खबर है कि इस प्रकरण की शुरुआत TMC के एक सीनियर सांसद की वजह से हुई.

दरअसल कीर्ति आज़ाद संसद में 'संदेश' नाम से एक मिठाई दुकान का आउटलेट खोलने के लिए आवेदन करना चाह रहे थे, जिसे कथित तौर पर कल्याण बनर्जी ने रोक दिया था. सूत्रों के मुताबिक कल्याण बनर्जी को पता चला कि कुछ महिला सांसदों के दस्तख़त के साथ एक आवेदन पत्र कीर्ति आज़ाद ने तैयार किया है. जिससे मिठाई का आउटलेट संसद में खोला जा सके. यह जानकारी जैसे ही कल्याण बनर्जी को मिली, उन्होंने इसका विरोध किया.

इसके बाद 4 अप्रैल को कल्याण बनर्जी ने सात से आठ TMC सांसदों के दस्तख़त के साथ मेमोरेंडम देने की योजना बनाई थी. लेकिन जब एक महिला सांसद को पता चला कि उनके दस्तख़त नहीं हैं, तो उसी पर विवाद शुरू हुआ. अब इसकी शिकायत ममता बनर्जी तक पहुंच चुकी है.

पूरे विवाद के केंद्र में रहने वाले कीर्ति आज़ाद, पूर्व क्रिकेटर हैं और उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने देश के लिए पहली बार 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. टीएमसी से पहले वो बीजेपी में रहे. वहीं कल्याण बनर्जी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने जैसी गलत वजहों से भी सुर्खियों में रहे. वक्फ बिल को लेकर बनी JPC में कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़ दी थी. और हाथ में चोट लगा ली थी, हालांकि वक्फ बिल पर उनकी स्पीच की तारीफ भी हुई.

मामला बढ़ता देख TMC के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "जो स्क्रीनशॉट प्रकाशित हुए हैं, उनसे हमें शर्मिंदगी और परेशानी हुई है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. महुआ रोने लगी थीं, वो दूसरी पार्टियों के कई सांसदों के पास भी गईं, उस समय हमारे कई सांसदों ने इस पर बात की. कल्याण बनर्जी के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने इसकी शिकायत हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी से की. गलत बर्ताव कल्याण की पहचान बन गया है, मुझे लगता है कि हमें कल्याण को पार्लियामेंट्री पार्टी के चीफ व्हिप पद से तुरंत हटा देना चाहिए."

इन सबके बीच इस विवाद में सबसे बड़ा सवाल यह है कि TMC के सांसदों में से वह कौन है जिसने चैट लीक की? BJP इस पर भी चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ रही. अमित मालवीय ने तो ट्वीट पर इसका पोल भी करा लिया- "लीक करने वाला सांसद कौन है" के जवाब में मालवीय ने 4 विकल्प दिए हैं, कल्याण बनर्जी, कीर्ति आज़ाद, महुआ मोइत्रा और चौथा विकल्प डेरेक ओ ब्रायन.

अब TMC को घर के भेदी की तलाश है. पता चलने पर कार्रवाई भी होगी. नज़र इस बात पर रहेगी कि आखिर लीक करने वाला कौन है, उसका नाम सामने आ पाता भी है या नहीं?

No comments