पास को लेकर महिला समझा रही थी TTE को नियम, बंदे ने दो मिनट में समझा दिया कानून

इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक महिला बिना टिकट के एसी बोगी में यात्रा कर रही है और उसने TTE से बहस करती नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो लगभग तीन मिनट का है, जिसमें एक महिला पैसेंजर और TTE के बीच MST की वैलिडिटी पर तगड़ी बहस चलती नजर आ रही है. वीडियो में महिला जब TTE को कहती है कि आप नहीं समझे, तो TTE साहब बड़े ही व्यंग में रिप्लाई करते हुए कहते हैं कि हां, मैं क्यों समझूंगा. इसके बाद महिला आराम से बात करना शुरू कर देती है, जिससे कोई क्लेश की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके बाद महिला कहती है कि ये मेरा टिकट है जो मुझे रेलवे वालों ने दिया है, जिससे मैं किसी भी कोच में ट्रैवल कर सकती हूं.
महिला की बात सुनकर TTE अपने सीनियर की बात सीनियर से महिला की बात स्पीकर पर करवाई. फोन पर टीटीई कहता है कि एक मैडम फर्स्ट एसी का पास लेकर सेकंड एसी में बैठी है और कह रही है कि ये वैलिड और मैं इस पर सफर कर सकती हू्ं. जिस पर सीनियर कहता है कि ऐसा कुछ नहीं होता है. MST पास सिर्फ AC चेयर कार और जनरल बोगी में ही चलता है ना की किसी एसी कोच में!
इस वीडियो को एक्स पर 22 हजार से ज्यादा व्यूज और साढ़े 300 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं, जबकि पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि मैडम TTE से नियम कानून को लेकर ज्यादा बहस नहीं करते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि मैडम ज्यादा मत बोलिए ये आपके खिलाफ एक्शन ले सकता है. बता दें कि सिर्फ जनरल बोगी, पैसेंजर ट्रेन और मेमू ट्रेनों में ही मान्य होता है. ये AC बोगी में मान्य नहीं होता है. ऐसे में TTE के पास आपके खिलाफ एक्शन लेने की भी ताकत होती है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments