Recent Posts

Breaking News

UP Board 10th Result 2025: टॉपर यश प्रताप सिंह की मार्कशीट आई सामने, नंबर देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

 

UP Board 10th Result 2025: टॉपर यश प्रताप सिंह की मार्कशीट आई सामने, नंबर देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

UP Board 10th Result 2025: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाईस्कूल (UP Board 10th Result) और इंटरमीडिएट (UP Board 12th Result) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसे आप सभी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.digilocker.gov.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं। 

इस बार का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक अच्छा है। हाई स्कूल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा तो वहीं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा है। 10th में यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

आपको बता दें कि इस रिजल्ट के बाद यश प्रताप सिंह की मार्कशीट सामने आई है जिसे देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

सभी सब्जेक्ट में A1 ग्रेड मिले (UP Board 10th Result 2025)

यश को सभी सब्जेक्ट में A1 ग्रेड मिले हैं। उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और कला विषयों की थ्योरी में में क्रमश: 67,68, 69, 66, 68 और 69 अंक मिले हैं और सारे सब्जेक्ट के प्रैक्टिकल एग्जाम में 30 में 30 नंबर मिले हैं। यानी कि उनका हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और कला में ग्रैंड टोटल क्रमश: 97, 98, 99, 96, 98 और 99 है।

यश के पिता इंटर कॉलेज उमरी में प्रिंसिपल हैं

जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह के पिता का नाम विनय कुमार सिंह और मां का नाम सुमन देवी है, उनके पिता खुद इंटर कॉलेज उमरी में प्रिंसिपल हैं। पूरा परिवार अपने होनहार बेटे की इस कामयाबी पर खुश है और जश्न मना रहा है।

बड़े होकर आईएस अधिकार बनना चाहता हूं: टॉपर यश

यश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'वो मोबाइल से दूर रहने वाले स्टूडेंट हैं, वो रेगुलर नियमित पढ़ाई करते थे। उन्हें खुशी है कि वो अपने घर-परिवार का नाम रौशन कर पाए। यश को किताबों का बहुत शौक है और वो बड़े होकर आईएस अधिकार बनना चाहते हैं।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है, उन्होंने कहा कि 'यह उपलब्धि आप सभी के मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!'

'परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की'

उन्होंने आगे कहा कि 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है।'

रिजल्ट ऐसे करें चेक (UP Board 10th Result 2025)

  • "High School Result 2025" के लिंक पर ।
  • अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
  • "सबमिट" बटन पर ।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

No comments