Recent Posts

Breaking News

UP Board Result Update: 15 अप्रैल को आ रहा है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम? अब ये पता चला

 


UP Board Result Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम के परिणामों का यूपी के लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं. सभी को बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 15 अप्रैल यानी कल यूपी बोर्ड एग्जाम का परिणाम घोषित किया जाएगा. ऐसे में छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है. 

बता दें कि अब खुद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है. 15 अप्रैल को बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दावों को यूपी बोर्ड की तरफ से खारिज कर दिया गया है. इन दावों में यहां तक बताया गया था कि 15 अप्रैल के दिन 2 बजे 10वीं-12वीं के परिणाम जारी हो जाएंगे. मगर यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

यूपी बोर्ड की तरफ से ये कहा गया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा गया, सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों में ये सूचना प्रसारित की जा रही है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2 बजे जारी किया जाएगा. ये सूचना पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.

बता दें कि बोर्ड परिणाम कब तक जारी किए जाएंगे? इसको लेकर परिषद की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

54 लाख से अधिक छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र बैठे थे. 27 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी तो वहीं 27 लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. अब छात्रों और उनके परिजनों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है.


No comments