जो बहा रहे हैं मुर्शिदाबाद मे हिंदुओं का खून, उन्ही के रिश्तेदार पकड़े गए UP में; कुशीनगर में बांग्लादेशियों की आहट... लोगों की जागरूकता ने सुरक्षित किया इलाका..

यह घटना शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) की है।
यह मामला कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले की है। जब स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अजनबी लोग मोहल्ले में रहकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। जांच के दौरान पुलिस को इनके पास से चाकू, चापड़ जैसे धारदार हथियार भी बरामद हुए, जिससे शक और गहरा गया।
इसको लेकर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ये व्यक्ति कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहते हैं और अक्सर संदिग्ध तौर-तरीकों में देखे जाते हैं। लोगों ने पुलिस से इन पर निगरानी और जांच की मांग की थी।
खुद को बताया बंगाल निवासी
गिरफ्तार किए गए सभी लोग खुद को मालदा (पश्चिम बंगाल) का निवासी बता रहे हैं, लेकिन उनके दस्तावेजों और गतिविधियों की सच्चाई को परखने के लिए अब पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये लोग घुसपैठिए या अपराधी तो नहीं हैं। सभी से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments