रात को कमरे में अकेली सो रही थी युवती, युवक घुसकर करने लगा गंदा काम, तभी आ गए पिता, फिर...

बताया जा रहा है कि घटना के समय युवती कमरे में अकेली सो रही थी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 12 बजे आरोपी चुपचाप युवती के घर में घुस गया। इसके बाद वह कमरे में सो रही युवती के साथ दुष्कर्म करने लगा। पीडि़ता की नींद टूटी तो उसने शोर मचाने का प्रयास किया। इस दौरान युवक ने उसे मारपीट कर और धमकाकर चुप करवा दिया। आहट सुनकर युवती के पिता की नींद खुल गई। वह युवती के कमरे की ओर गए तो यहां का नजारा देखकर दंग रह गए। इसके बाद युवती के पिता को देख आरोपी युवक वहां से भागने लगा। युवती के पिता ने उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन सीढिय़ों के रास्ते कूदकर फरार हो गया। इस घटना में युवती को काफी चोटें भी लगी।
पीडि़ता के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था युवक
पिता ने इस बात की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी है। इलाज कराने के बाद पीडि़ता परिजनों के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी युवक अपने आपको एक गैंग का लीडर बताकर उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। पुलिस द्वारा अब अपने स्तर पर जांच की जा रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments