Video Viral: प्यासे चीतों को पानी पिलाना पड़ गया भारी.ड्राइवर का हुआ ये हाल, जानकर चौंक जाएंगे आप

Kuno National Park Cheetah Viral Video: प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता है। खासकर गर्मी के दिनों में आदमी हो या जानवर पानी सभी का पानी की जरूरत होती है। गर्मी के दिनों लोग अक्सर पक्षियों के लिए अपने घरों की छत पर दाना और पानी की व्यवस्था करते है।
मध्यप्रदेश के एक शख्स ने भी ऐसा ही किया। उसने गर्मी से परेशान प्यासे चीतों को पानी पिलाया। लेकिन चीतों को पानी पिलाना उसे भारी पड़ गया।
बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति चीतों को पानी पिलाता दिखाई दे रहा था। चीतों को पानी पिलाने वाले शख्स की पहचान ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई है। DFO ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को नौकरी से हटा दिया है। यह वायरल वीडियो वनरक्षक उत्तम रावत द्वारा बनाया गया था। DFO की कार्रवाई से ड्राइवर दुखी है।
देखें वीडियो
दरअसल, मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान की निगरानी टीम द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीम का एक मेंबर चीतों को पतीले में पानी पिलाते हुए उनके बहुत नजदीक चला जाता है। चीता मित्र के कम..कम..कम कहते ही सभी चीते उसके करीब आ गये और पानी पीने लगे।
बकरी का शिकार करने के बाद प्यासे थे चीते
मिली जानकारी के अनुसार कूनो राष्ट्रीय उद्यान की चीता प्रबंधन टीम ने जो वीडियो जारी है, उसमें चीते आराम करते हुए दिखाई दे रहे थे। कुछ देर पहले ही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों ने एक बकरी का शिकार किया था, भोजन के बाद वे पानी की तलाश में थे। जब चीता मित्र ने पतीले में पानी भरने के बाद उन्हें आवाज दी तो वे पतीले में पानी देखकर आराम छोडकर पानी पीने आ गये।
हालांकि यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया तो चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। चीतों को पानी पिलाने के चलते ड्राइवर की नौकरी चली गई है।
No comments