Video Viral: यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

दरअसल, गिरिडीह में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
झारखंड में रामनवमी पर अखाड़े में लाठी कौशल (डंडा भांजना) दिखाने का चलन है। जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव में रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर के पास धूमधाम के साथ अखाड़ा निकालने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान मंदिर के समीप काफी संख्या में राम भक्त अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव भी गांव के युवक के साथ में लाठी खेल रहे थे। हट्ठे -कट्ठे दिखने वाले सुखदेव प्रसाद यादव काफी जोश के साथ लाठी भांज रहे थे। इसी बीच जैसे ही वे लाठी भांजने के बाद मंदिर के किनारे खड़े हुए, अचानक गिर गए। लोक कुछ समझ पाते उससे पहले ही हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो चुकी थी।
गांव में पसरा मातम
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सुखदेव यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। त्योहार की खुशियां मातम में बदलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि सुखदेव यादव काफी स्वस्थ थे लेकिन उनकी इस अचानक मौत से सभी हैरान हैं।
No comments