VIDEO VIRAL: 'गंदे नाली के कीड़े...', जब मेट्रो में अंकल संग भिड़ी लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा की छूटी सभी की हंसी...

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। हर रोज कोई ना कोई कभी सीट को लेकर, तो कभी अपना स्टेटस दिखाने के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ते नजर आता है।
हाल में एक मैटर पर एक अंकल और लड़की भिड़ गए। अब उनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, मेट्रो का माहौल उस वक्त बदल गया जब अंकल ने सनग्लास को धूप का चश्मा कह डाला। इस दौरान मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों का रिएक्शन देखने लायक रहा।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में एक अंकल और लड़की आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लड़की की बात से ऐसा लग रहा है मानों अंकल ने उससे किसी तरह की 'बदतमीजी' की हो। हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।
'गंदी नाली के कीड़े, चुप…'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में काफी यात्री सफर कर रहे हैं। इस दौरान अंकल और लड़की के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस जारी है। सुना जा सकता है कि लड़की अंकल को कहती है 'तेरे जैसे कुत्ते हैं। तुझे बूढ़े दादा बोलकर मुझे शांति मिल गई। तेरे मुंह पर चाटा मारूंगी न, किसी औरत से बदतमीजी करते हुए याद रखियो।' इस पर अंकल कहते हैं- 'ऐसे तो तुम्हारे संस्कार हैं।' उसकी ये बात सुनकर लड़की आगबबूला होते हुए कहती है- 'तेरे जैसे संस्कार, चुप। गंदी नाली के कीड़े।' इस बीच एक आंटी भी लड़ाई में कूद पड़ती हैं। वो अंकल से कहती हैं कि 'तू दूर जाकर बैठ जा।'
अंकल की किस पर बात पर लगे ठहाके?
मामला यहां शांत नहीं होता, अंकल लड़की पर तंज कसते हुए कहते हैं कि 'धूप का चश्मा मेट्रो में पहनकर घूम रही है।' ये सुनते ही लड़की कहती है- 'ओह माय गोड... ओह माय गोड...।' अंकल की इस बात पर मेट्रो में मौजूद बाकी यात्री भी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाते और ठहाके लगाने लगते हैं। लड़की आगे कहते हैं 'तूने तेरी औकात ही दिखा दी। और भी कह दे, पेट दिखा रही है। जूते पहने हुए हैं। तेरे घर में न मां है न बहन है।'
कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार
इस वीडियो को घर का क्लेश नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है।
एक यूजर ने अंकल के बचाव में उतरते हुए लिखा- 'वाह दीदी.. तुमने अंकल को नाली का कीड़ा और पता नहीं क्या-क्या बोल दिया। उन्होंने बस इतना बोला कि मेट्रो के अंदर धूप का चश्मा लगाकर घूम रही हो। और फिर विक्टिम कार्ड स्टार्ट। तुरंत अबला नारी बन गई।'दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है।' एक और यूजर ने लिखा, 'अगर दिल्ली मेट्रो अपने CCTV फुटेज को लाइव स्ट्रीम कर दे, तो वे अपने टिकटों से ज़्यादा स्ट्रीम से पैसे कमा लेंगे। कहां मिलेगा इतना कंटेंट।' एक और यूजर ने लिखा- 'दिल्ली मेट्रो... एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'एक औसत चपरी लड़की से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं ??' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो हर यात्रा पर पूराण मनोरंजन प्रदान करके कभी निराश नहीं करती!'
No comments