'हमसे गलती हो गई...' पति की छाती पर बैठकर बरसाए थे थप्पड़, अब ससुराल के दरवाजे पर मांगी माफी, Video

अब कहानी में नया मोड़ आ गया है. वही महिला, जिसने अपने पति की पिटाई की थी, अब अपनी गलती का एहसास कर रही है और ससुराल वालों के दरवाजे पर पहुंचकर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांग रही है.
इस महिला का नाम हर्षिता रैकवार है, जिसने अपने पति लोकेश मांझी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिटाई की थी. घटना के बाद लोकेश ने पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लोकेश ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद से ही पत्नी, सास और साले ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था.
पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लोकेश ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. जब पुलिस इस मामले में सख्त हुई और जांच शुरू की तो हर्षिता को अपनी गलती का एहसास हुआ. अब वह अपने पति के घर अजयगढ़ पहुंचकर दरवाजे पर रोते हुए कह रही है - हमसे गलती हो गई, हम ससुराल में रहना चाहते हैं, अपने पति से बहुत प्यार करते हैं. हर्षिता अपनी छोटी बच्ची को लेकर अजयगढ़ थाने पहुंच गई और वहां पति से सुलह करने की मांग करने लगी. वह पुलिस के सामने भी रो-रोकर अपने किए पर पछतावा जता रही थी.
हर्षिता ने कहा कि हमसे गलती हो गई. हम ससुराल वालों से माफी मांगते हैं. हम अब साथ रहना चाहते हैं. पति को बहुत प्यार करते हैं. पड़ोसी शिवदत्त द्विवेदी ने कहा कि एक डेढ़ साल से इन दोनों के बीच तनाव चल रहा है. एक बार हम लोग इनके गांव घर सुलह कराने गए थे. इनकी एक छोटी लड़की भी है. अब जब महिला माफी मांग रही है, तो सभी यही चाहते हैं कि घर न टूटे और दोनों साथ रहें. पहले पति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था और अब माफी मांगने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments