Recent Posts

Breaking News

Viral Video: सब्‍जी वाले से लड़ने तैश में आया था कार ड्राइवर, दुकानदार ने दो मिनट में उतारा गुंडई का भूत, देखें Video

 

सब्‍जी वाले से लड़ने तैश में आया था कार ड्राइवर, दुकानदार ने दो मिनट में उतारा गुंडई का भूत, देखें Video


Viral Video: संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में सब्जी विक्रेता और कार चालक जबरदस्‍त मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्‍स यूजर ने लिखा कि, 'कार को ठेले से टक्‍कर मारने के बाद सब्जी विक्रेता और कार चालक के बीच कलेश।'

वीडियो की शुरुआत में ड्राइवर यह देखने के लिए देखता है कि उसके वाहन को क्या हुआ है, इसके बाद कार ड्राइवर तैश में कार से हटकर सब्‍जी वाले की ओर बढ़ता है मगर तब तक उसकी चाल उल्‍टी पड़ जाती है। जैसे ही ड्राइवर सब्‍जी वाले के पास पहुंचता है तभी बुजुर्ग दुकानदार ड्राइवर को मार-मार कर उसकी गुंडई का भूत उतार देता है।
वीडियो को देखकर कई यूजर्स को यही लगा कि, ड्राइवर शारीरिक रूप से काफी मजबूत होगा मगर उसके बावजूद सब्जी विक्रेता उसे बुरी तरह पीटता है। दोनों के बीच सड़क पर कुछ सेकंड तक भयंकर लड़ाई होती है, फिर सब्जी विक्रेता अपनी गाड़ी लेकर वहां से चला जाता है, उसे न तो कुछ नुकसान होता है और न ही कुछ फायदा। इस बीच, कार का ड्राइवर चिंतित मुद्रा में खड़ा दिखाई देता है। 10 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1,30,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ और संभल पुलिस का ध्यान इस ओर गया, उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि चंदौसी के थाना प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच, सब्जी विक्रेता और कार चालक के बीच हुई इस लड़ाई पर ऑनलाइन यूजर्स कमेंट सेक्शन में खूब हंस रहे हैं। कई लोगों ने सब्जी विक्रेता द्वारा पीटे जाने के लिए व्यक्ति को ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा कि, 'ऐसी लड़ाइयां लड़ने के लिए आपको अमीर होने की बजाय फिट होना चाहिए।' दूसरे ने कहा कि, 'चाचा तो ठीक से चल भी नहीं सकते, लेकिन एक बीमार स्ट्रीट वेंडर से लड़ने चले गए।' तीसरे ने कहा कि, 'क्या फ़ायदा हुआ। स्क्रैच भी लगवाया या पिटाई भी खा ली।' एक अन्य ने लिखा कि, 'सब्जी विक्रेता निश्चित रूप से अलर्ट मोड पर था।'

No comments